34 चौके और 26 छक्के...366 रन, गेंदबाजों की आई थी शामत, सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12560408

34 चौके और 26 छक्के...366 रन, गेंदबाजों की आई थी शामत, सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज

Unique Records: क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे तोड़ना कठिन है. ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन, मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट और सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 15921 टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है.

34 चौके और 26 छक्के...366 रन, गेंदबाजों की आई थी शामत, सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाला बल्लेबाज

Unique Records: क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे तोड़ना कठिन है. ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन, मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट और सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 15921 टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल है. भारत के लिए अब तक टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया है. सहवाग ने तो दो बार ऐसा किया है. दूसरी ओर, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दर्जनों खिलाड़ियों ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया है. हम आपको उस बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं जिसने फर्स्ट क्लास में सबसे तेज तिहरा शतक ठोका है.

147 गेंदों पर तिहरा शतक

इसी साल जनवरी में हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने मैराथन पारी खेली थी. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 366 रनों की पारी खेली थी. तन्मय ने 147 गेंदों पर ही तिहरा शतक ठोक दिया था. वह भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तब मार्को मराइस को पीछे छोड़ा था. 2017 में उन्होंने बॉर्डर टीम के लिए ईस्टर्न प्रॉविंस के खिलाफ 191 गेंद में तिहरा शतक लगाया था.

ये भी पढ़ें: ​यशस्वी जायसवाल की 'कमजोरी' हुई उजागर, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने ब्रिस्बेन में खोल दी पोल

सहवाग का तोड़ा था रिकॉर्ड

तन्मय ने भारत के लिए फर्स्ट क्लास में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा था. सहवाग ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच के दूसरे दिन 284 रन बनए थे. तन्मय ने फर्स्ट क्लास में एक ही दिन में 300 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली कमेंटेटर? रवि शास्त्री ने बताया 'बहादुर महिला'

तन्मय ने ठोके थे 34 चौके और 26 छक्के

तन्मय ने अरुणाचल के खिलाफ 181 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान 34 चौके और 26 छक्कों की मदद से 366 रन बनाए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 202.20 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके थे. उनके अलावा तत्कालीन कप्तान राहुल सिंह ने 105 गेंद पर 185 रन बनाए थे. अरुणाचल की टीम पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद हैदराबाद ने अपनी पहली पारी को 615/4 के स्कोर पर घोषित किया था. इसके बाद अरुणाचल की टीम दूसरी पारी में 256 रनों पर सिमट गई थी. हैदराबाद ने मैच को पारी और 187 रन से अपने नाम कर लिया था.

Trending news