क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही कर पाए हैं यह कारनामा
Advertisement
trendingNow1421010

क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही कर पाए हैं यह कारनामा

पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने का कारनामा क्रिकेट इतिहास में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही कर पाए हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के जेक्स रुडोल्फ के बाद कोई नहीं कर पाया ये कारनामा (PIC : INSTAGRAM/Jacques Rudolph)

नई दिल्ली : इंग्लैंड के रेजिनाल्ड फोस्टर टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करते हुए दोहरा शतक जमाने पहले बल्लेबाज थे और उनके बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में केवल चार बल्लेबाज ही इस कारनामे को दोहराने में कामयाब हो पाए हैं. इंग्लैंड के वॉस्टरशायर में जन्मे फोस्टर ने 1903 में चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए 37 चौकों की मदद से 287 रन बनाए थे. उन्हें टिप फोस्टर के नाम से भी जाना जाता था और वह एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट और फुटबॉल में इंग्लैंड की कप्तानी की है. 

फोस्टर के दोहरे शतक के 69 सालों बाद वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोवे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया. रोवे के लिए यह मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 214 रन तो बनाए ही, दूसरी पारी में भी नाबाद शतक लगाया. 

रोवे के अलावा श्रीलंका के ब्रेंडन केरुप्पू (201 नाबाद) और न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेर (214) भी अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे. केरुप्पू ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि सिंक्लेर ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया. 

दक्षिण अफ्रीका के जेक्स रुडोल्फ इस कीर्तिमान को स्थापित करने वाले आखिरी बल्लेबाज हैं. रूडोल्फ ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 222 रन बनाए. रूडोल्फ के बाद अब तक कोई भी बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाया है. 

वन-डे क्रिकेट में ये 8 खिलाड़ी जमा चुके हैं दोहरा शतक
वनडे क्रिकेट में 200 रनों का निजी स्कोर सबसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाया था. इसके 8वीं बार यह हुआ तो पाकिस्तान के फखर जमां ने इसे अंजाम दिया. पाकिस्तान के फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 155 गेंदों में 210 रन बनाकर वनडे में पाकिस्तान की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. जमां ने वनडे इतिहास में आठवीं बार दोहरा शतक लाने का कमाल किया. जमां से पहले भारत के सचिन तेंदलुकर, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं.

रोहित शर्मा 3 बार जड़ चुके हैं दोहरा शतक
टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा तीन बार 200 रन का आंकडा पार कर चुके हैं. रोहित ने पहले सहवाग के बाद 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में  रिकॉर्ड 16 छक्कों के साथ 158 गेंदों पर 209 रन बनाए. इसके बाद रोहित ने 2014 में, कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 173 गेंदों पर 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बना. रोहित 2017 में एक बार फिर श्रीलंका के ही खिलाफ मोहाली में 153 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्कों के साथ नाबाद 208 रन बनाए. 

fallback

सबसे पहले सचिन ने जड़ा था दोहरा शतक 
सबसे पहले यह कमाल भारत के सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में किया था. इस मैच में सचिन  147 गेदों में 25 चौके और 3 छक्के लगाकर 200 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे थे. सचिन के बाद भारत के ही वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में ही इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे. 149 गेंदों में सहवाग ने 24 चौके और 11 छक्के लगाए थे.

Trending news