आमिर खान नहीं जानते, कौन हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान?
Advertisement
trendingNow1346244

आमिर खान नहीं जानते, कौन हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान?

आमिर खान से जब यह पूछा गया कि किस क्रिकेटर से स्टाइल को सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है तो आमिर का जवाब था- विराट कोहली.

तीसरा टी-20 मैच बारिश के कारण हुआ रद्द (PIC : Screen Grab)

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान और युवा अभिनेत्री जायरा वसीम शुक्रवार (13 अक्टूबर) को राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 के लिए पहुंचे हुए थे. इसमें आमिर कमेंटेटर जतिन सप्रू और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से बातें कर रहे थे. इन लोगों ने आमिर की आने वाली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' और टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बातचीत की. इस चैट के दौरान ही रहस्य खुला की आमिर खान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान का नाम भी नहीं जानते. यह अजीब विसंगति लगती है क्योंकि हाल ही में आमिर खान ने महिला एथलीट्स को प्रमोट करने के लिए 'दंगल' फिल्म बनाई थी. 

  1. पहला टी-20 मैच भारत ने 9 विकेट से जीता
  2. दूसरा टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता
  3. तीसरा टी-20 रद्द, सीरीज 1-1 से बराबर

मिताली राज 100 प्रभावशाली महिलाओं की सूची में, जानिए और किस किस ने बनाई जगह

इस सेशन की एंकरिंग जतिन सप्रू कर रहे थे. सप्रू ने आमिर से क्रिकेट से जुड़े अनेक सवाल पूछे. आमिर और जायरा दोनों एक एक सवाल के जवाब दे रहे थे, लेकिन जब आमिर से महिला क्रिकेट टीम की कप्तान का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा, नाम मुझे पता है लेकिन इस समय याद नहीं आ रहा. कई प्रयासों के बाद आमिर सही जवाब दे पाए. 

आखिर ऐसा क्या हुआ कि शाहरुख खान को मांगनी पड़ी मिताली राज से माफी

जायरा ने भी यह स्वीकार किया कि उन्हें महिला टीम की कप्तान का नाम नहीं पता है. सप्रू ने उन्हें कई हिंट भी दिए, लेकिन सायरा के जवाब न देने के बाद सप्रू ने उन्हें बताया कि महिला क्रिकेट टीम की कप्तान का नाम मिताली राज है. 

मिताली ने किया वो कारनामा जो कपिल, गांगुली, धोनी भी नहीं कर सके

आमिर से यह पूछा गया कि किस क्रिकेटर से स्टाइल को सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है तो आमिर का जवाब था- विराट कोहली. जायरा ने भी कहा कि वे भी कोहली को बेहद पसंद करती हैं. चाहे उनका खेलने का अंदाज हो या उनका एटीट्यूट. उन्होंने कहा, विराट बहुत अच्छे हैं. 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरी टी-20 मैच बिना एक गेंद फेंके रद्द हो गया. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने जीत था जबकि गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. शुक्रवार को खेला जाने वाला तीसरा मैच निर्णायक बन गया था, लेकिन बारिश ने सीरीज को बराबरी पर ही रोक दिया. 

भारी बारिश के कारण मैदान गिला था. मैदान उस स्थिति में नहीं था जिस पर मैच खेला जा सके. अंपायरों ने दो बार मैदान का जायजा लिया लेकिन मैदान की स्थिति को ठीक नहीं पाया और अंतत: मैच रद्द करने का फैसला लिया गया. इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और टॉस भी नहीं हो सका. 

Trending news