गिलक्रिस्ट इस खिलाड़ी से हुए इतने इंप्रेस कि बदल डाली अपनी प्रोफाइल पिक्चर
Advertisement
trendingNow1359905

गिलक्रिस्ट इस खिलाड़ी से हुए इतने इंप्रेस कि बदल डाली अपनी प्रोफाइल पिक्चर

एडम गिलक्रिस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट की पिक चेंज कर इस विदेशी खिलाड़ी को दी जगह.

एडम गिलक्रिस्ट की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होती थी. फाइल फोटो

सिडनी : क्रिकेट की दुनिया में जब भी विस्फोटक बल्लेबाजों की गिनती होती है तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का  नाम जरूर आता है. उन्होंने एक दशक से ज्यादा समय तक अपने बल्ले के प्रहार से दुनिया भर के गेंदबाजों के अंदर खौफ भर दिया था. लेकिन जब गिलक्रिस्ट जैसा धुरंधर बल्लेबाज किसी गेंदबाज की प्रशंसा करे तो समझिए उसमें कुछ खास है. ऐसे ही गेंदबाज हैं अफगानिस्तान के बॉलर राशिद खान. गिलक्रिस्ट उनसे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनकी पिक्चर अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बना दी.

  1. राशिद खान की पिक्चर लगाई गिलक्रिस्ट ने
  2. अफगानिस्ता के युवा गेंदबाज हैं राशिद खान
  3. बिग बैश लीग में किया है शानदार प्रदर्शन

रविवार को ट्वीट कर लिखा- #NewProfilePic. गिलक्रिस्ट ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी राशिद खान की तस्वीर डाली है. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आस्ट्रेलिया बिग बैश लीग में शानदार पदार्पण किया और उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिये खेलते हुए ‘मैन आफ द मैच’ चुना गया.

कहा जा रहा है कि 19 साल के लेग स्पिनर राशिद के प्रदर्शन से गिलक्रिस्ट इतने प्रभावित हैं कि उसे अपने प्रोफाइल तस्वीर में स्थान दे दिया. बीबीएल ट्वेंटी20 प्रतिस्पर्धा में खेलने वाले वह पहले अफगानी खिलाड़ी हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एडिलेड में हुए मैच में सिडनी थंडर पर 53 रन की जीत दर्ज की.

इसके बाद राशिद खान ने भी एडम गिलक्रिस्ट के ट्वीट पर धन्यवाद देते हुए कहा कि कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

बिग बैश लीग में 19 वर्षीय राशिद ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके, जिसमें उनकी रांग उन गेंद काफी शानदार रही. राशिद ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के लिये इस तरह की बिग लीग में खेलना काफी मायने रखता है.’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद प्रदर्शन करना और मैन ऑफ द मैच मिलना शानदार है. इस लीग में खेलना सपना था इसलिये यह मेरे देश, मेरे लिये और मेरे परिवार के लिये गौरव भरा क्षण था.’

'एमएस धोनी दुनिया के नंबर 1 विकेटकीपर, 2019 वर्ल्ड कप तक टीम में जगह पक्की'

2017 में राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा. राशिद ने आईपीएल के 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे.

Trending news