सचिन के बाद अब उनकी जर्सी को भी विदाई देने की तैयारी!
Advertisement
trendingNow1353977

सचिन के बाद अब उनकी जर्सी को भी विदाई देने की तैयारी!

टीम का कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी को नहीं पहनना चाहता. वह इससे सचिन के प्रति अपना सम्मान दिखाना चाहते हैं.

श्रीलंका दौरे पर शार्दुल ठाकुर ने पहनी थी 10 नंबर की जर्सी. फाइल फोटो

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन ये उनके करिश्माई खेल का ही नतीजा है कि उनके प्रशंसकों  और मुरीदों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. यही कारण है कि भविष्य में अब शायद ही टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी सचिन के नंबर वाली जर्सी मैदान में पहने हुए दिखाई दे. ऐसा माना जा रहा है कि टीम का कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी को नहीं पहनना चाहता. वह इससे सचिन के प्रति अपना सम्मान दिखाना चाहते हैं.

  1. 2013 में क्रिकेट से रिटायर हुए थे सचिन तेंदुलकर
  2. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 10 नंबर की जर्सी रिटायर कर दी है
  3. बीसीसीआई अब किसी खिलाड़ी से नहीं कहेगा 10 नंबर की जर्सी पहनने के लिए

बीसीसीआई ने दावा किया है कि इस महान खिलाड़ी के प्रति सम्मान दिखाते हुए क्रिकेटर इसे पहनने के इच्छुक नहीं हैं. बीसीसीआई को इसे रिटायर करने की कोई औपचारिक योजना नहीं है. तेंदुलकर ने 2013 में संन्यास लिया था. तब से सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शारदुल ठाकुर को श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय पदार्पण के दौरान इस नंबर की जर्सी पहने देखा गया.

सुरैश रैना के खुलासे पर धोनी ने उन्हें दिया ये जवाब

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह व्यक्तिगत पसंद है. अगर कोई खिलाड़ी कोई निश्चित नंबर नहीं पहनना चाहता तो उसे कोई बाध्य नहीं कर सकता. आईसीसी आपसे कह सकता है कि टीम किसी जर्सी को आधिकारिक तौर पर रिटायर नहीं कर सकती, लेकिन वह आपको कभी यह नहीं कहेंगे कि आप इस नंबर को क्यों नहीं पहन रहे.’

fallback

वन-डे के बाद अब विराट कोहली को टी-20 से भी चाहिए आराम!

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने कोई फैसला नहीं किया है (10 नंबर की जर्सी को रिटायर करने के बारे में). यह खिलाड़ियों के बीच काफी अनौपचारिक चीज है. साथ ही आप नहीं चाहते कि युवा खिलाड़ियों को निशाना बनाया जाए जैसा कि शारदुल ठाकुर के साथ हुआ.’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी के सम्मान में जर्सी नंबर को रिटायर करने का कोई उदाहरण नहीं है. तेंदुलकर की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स ने हालांकि उनके सम्मान में 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया है.

Trending news