अजिंक्य रहाणे का घरेलू पिचों पर औसत कम रहता है, जबकि विदेशी पिचों पर वह अधिक रन बनाते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः अजिंक्य रहाणे की स्थिति इस समय अजीब सी हो रही है. उनके चारों तरफ जो बल्लेबाज हैं, वे सब भरपूर रन बना रहे हैं, लेकिन रहाणे के लिए घरेलू मैदान पर ही रन बनाना कठिन हो रहा है. वह खुद को सोने की ऐसी खान में खुद को सबसे अधिक मुफलिस महसूस कर रहे होंगे. हो सकता है, इस समय उनका रन न बनाना टीम इंडिया के लिए कोई बड़ा संकट पैदा न कर रहा हो. शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में वह एक बार फिर रन बनाने में असफल रहे. चाइनामैन गेंदबाज संदाकन ने उन्हें अपनी शानदार गुगली पर स्टंप करा दिया.
उन्होंने पांच गेंद खेलकर केवल एक रन बनाया. जब वह खुद चाहते होंगे कि दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन से पहले रनों के इस सूखे को कम कर लें. आश्चर्यजनक रूप से रहाणे इस सीरीज में अभी तक दोहरे अंक पर भी नहीं पहुंच पाये हैं. अगस्त में कोलंबो में बनाए 132 रनों के बाद वह लगातार फेल हो रहे हैं. उन्होंने 17...4...0...2... और एक रन बनाए हैं.
INDvsSA: अश्विन-जडेजा पर चल रही है बहस, वैसे विदेश में रहे हैं फिसड्डी
हाल ही में खत्म सीरीज में, कोलकाता में वह गेंद की पिच के आसपास भी दिखाई नहीं दिए. गेंद को बिना पिच पर आए ही ड्राइव करने की कोशिश में बल्ले ने उनका बाहरी किनारा लिया और वह आउट हो गए. दूसरी पारी में वह लकमल की एक शानदार गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. नागपुर में जब भारत ने 6 विकेट पर 610 रनों का विशाल स्कोर बनाया, तब भी रहाणे केवल 2 रन ही बना सके. वह परेरा की एक लूज गेंद पर आउट हो गए.
'हिटमैन' रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में साबित होंगे हिट
विदेशी पिचों के हीरो हैं रहाणे
हालांकि आंकड़े ये भी बताते हैं कि रहाणे का घरेलू पिचों पर औसत कम रहता है, जबकि विदेशी पिचों पर वह अधिक रन बनाते हैं. संभव है यहां उनकी खराब फॉर्म दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए अहम साबित हो. घरेलू पिचों पर उनका औसत 34.44 है जबकि विदेशी पिचों पर उन्होंने 53.44 की औसत से रन बनाए हैं. यह 43 टेस्ट मैचों के आंकड़े हैं.
विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी चेतावनी
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में वह विदेशों में 17 टेस्ट खेले जबकि घर में उन्हें केवल एक टेस्ट खेलने का मौका मिला. लेकिन विदेशों में अजिंक्य रहाणे ने सबको प्रभावित किया, लेकिन पिछली बार जब फिरोजशाह पर टेस्ट हुआ था तो रहाणे ने दोहरा शतक लगाया था, ताकि घरेलू पिचों पर उनका औसत बेहतर हो सके. पिछली 18 टेस्ट पारियों में उनका औसत 22.23 रहा है. 16 बार उन्होंने पचास से कम रन बनाए. उनका अधिकतम स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ 82 रन रहा है.