अमिताभ बच्चन ने अंडर-19 के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
Trending Photos
नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया पर हमले जारी हैं. हर तरफ से टीम के प्रदर्शन की आलोचना की जा रही है. टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर रहे खिलाड़ी भी अपने अपने तरीके से इस हार पर अपने बयान दे रहे हैं. इन्हीं बयानों के बीच अब टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय जाहिर की है. अमिताभ टीम इंडिया के बड़े समर्थक रहे हैं, चाहे टीम भारत में खेल रही हो या विदेश में, वह अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते रहते हैं.
अब इस बड़ी हार के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी राय अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. अपने ऑफिशियल अकाउंट पर अमिताभ ने टीम इंडिया को समर्थन देते हुए लिखा है कि हमें ऐसे समय में भी टीम इंडिया पर भरोसा है.
ICC अवॉर्ड में विराट के अलावा टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने भी दिखाया जलवा
बिग बी ने टीम इंडिया को तो अपना समर्थन दिया ही है, साथ में उन्होंने न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्डकप में खेल रही टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ की है. अपने ट्वीट में उन्होंने आगे कहा हमारी टीम वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
T 2586 - आलोचना उन्ही की होती है जो शिखर पे होते हैं ! Indian Cricket Team we believe in you .. !! All the best in the future ! Talking of the future, look what the Under 19 Indian Cricket Team is doing .. CONGRATULATIONS ! .. in particular Nagarkoti, Mavi, Anukul & Shaw pic.twitter.com/7vJQLkWKkZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 18, 2018
ICC Awards : विराट को मिली दोहरी खुशखबरी, बने क्रिकेटर अॉफ द ईयर और नंबर 1 कप्तान
बिग बी ने अपने संदेश में तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी, मावी, गेंदबाज अनुकूल और टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की. ये सभी खिलाड़ी इस समय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अंडर-19 में टीम इंडिया अपने दाे लीग मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं सीनियर टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में लगातार दो हार के बाद लोगों की अालोचना का सामना करना पड़ रहा है.