शादी के बंधन में बंधने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्वदेश लौट आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: शादी के बंधन में बंधने के बाद क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्वदेश लौट आए हैं. इंस्टाग्राम पेज virushka_folyf से तस्वीरें शेयर की गई हैं. तस्वीर में अनुष्का के बगल में एक वुमेन बैठी दिख रही हैं. ये वुमन कोई और नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा की ननद हैं. जी हां, आप सही समझे अनुष्का की ननद यानी विराट कोहली की बहन. विराट की बड़ी बहन का नाम भावना है. इस पल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, 'मिस्टर एंड मिसेज कोहली के साथ भावना दी आज दिल्ली में.'
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की है. इसके बाद दोनों ने फिनलैंड में हनीमून मनाने की तस्वीरें शेयर की थी. दोनों ने पहले 21 दिसंबर को दिल्ली में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन प्लान किया है. इसके बाद 26 दिसंबर को मुंबई में भी रिसेप्शन होगा. इसके अगले दिन विराट दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि उनके साथ अनुष्का भी जाएंगी.
दोनों ने इटली में अपनी शादी के फंक्शन को मीडिया से छिपाने की पूरी कोशिश की थी. मौके से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया था. फिर कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की. कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया."
शादी में भी कोई सेलिब्रिटी शामिल नहीं हुई बल्कि दोनों के परिवारजन और ‘निकटतम’ मित्र शामिल हुए. विराट और अनुष्का की प्रेम कहानी हमेशा से ही मीडिया की फेवरेट रही है. जहां फैंस उनका भारत में इंतजार कर रहे हैं मीडिया उनकी ताजा खबरें ढूंढने को बेताब है.
अभी अनुष्का की कोई फिल्म भी फ्लोर पर नहीं है लेकिन उनकी होम प्रोडक्शन वाली फिल्म परी रिलीज के लिए तैयार हो गई है और वे फरवरी से ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. कहा जा रहा है कि यह वरुण धवन स्टारर सुई धागा नाम की फिल्म होगी.
अभी तो विराट और अनुष्का एक तरह से छुट्टी ही मना रहे हैं लेकिन जनवरी से दोनों अपने अपने काम में व्यस्त हो जाएंगे अनुष्का जहां अपनी फिल्मों में व्यस्त हो जाएंगी तो विराट भारतीट क्रिकेट टीम के विदेशी दौरों में.
दोनों ने शादी के बाद काफी समय यूरोप में बिताया. यह तस्वीर उनकी खुशनुमा यादों को बयान कर रही है. ऐसा लग रहा है कि यह किसी फिल्म की फोटो है.
विराट और अनुष्का इन दिनों किसी की दखलंदाजी नहीं चाहते, लेकिन फैंस का भी उन्हें पूरा ख्याल है, इसलिए समय मिलते ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट भी कर रहे हैं.