मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने सचिन तेंदुलकर के बेटे ने अपनी गेंदबाजी के जौहर दिखाए.
Trending Photos
मुंबई : टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पहले वनडे मैच में भिड़ने के लिए तैयार है. इससे पहले शुक्रवार को टीम ने मुंबई में नेट पर जमकर अभ्यास किया. इस प्रैक्टिस सेशन में सबकी निगाहें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर रहीं. अर्जुन ने अभ्यास सत्र में विराट कोहली समेत टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाजों के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. वानखेड़े स्टेडियम में अर्जुन ने सभी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की.
अर्जुन तेंदुलकर ने सबसे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और फिर टीम कप्तान विराट कोहली के सामने गेंदबाजी की. अर्जुन ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव के लिये भी नेट में गेंदबाजी की.
हालांकि यह पहला अवसर नहीं है, जबकि अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की.
इससे पहले अर्जुन आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय महिला टीम के लिये भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं. यहां मुंबई में उन्होंने अब मैन इन ब्लू के खिलाफ भी गेंदबाजी के जौहर दिखा दिए.
विराट एंड कंपनी की निगाहें यहां पर वनडे और टी-20 में नंबर वन बनने पर होंगी. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाई तो वह इतिहास में पहली टीम होगी, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर पर काबिज होगी.
न्यूजीलैंड टीम वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार भारत का सामना करेगी.