PICS : टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने अर्जुन तेंदुलकर ने दी 'परीक्षा'
Advertisement
trendingNow1347354

PICS : टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने अर्जुन तेंदुलकर ने दी 'परीक्षा'

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने सचिन तेंदुलकर के बेटे ने अपनी गेंदबाजी के जौहर दिखाए.

रवि शास्त्री के सामने नेट पर बॉलिंग करते अर्जुन तेंदुलकर. फाेटो : एएनअाई

मुंबई : टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पहले वनडे मैच में भिड़ने के लिए तैयार है. इससे पहले शुक्रवार को टीम ने मुंबई में नेट पर जमकर अभ्यास किया. इस प्रैक्टिस सेशन में सबकी निगाहें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर रहीं. अर्जुन ने अभ्यास सत्र में विराट कोहली समेत टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाजों के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. वानखेड़े स्टेडियम में अर्जुन ने सभी बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की.

  1. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं अर्जुन तेंदुलकर
  2. अंडर-19 टीम में चुने गए हैं अभी हाल में
  3. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी कर रही है टीम इंडिया

अर्जुन तेंदुलकर ने सबसे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और फिर टीम कप्तान विराट कोहली के सामने गेंदबाजी की. अर्जुन ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव के लिये भी नेट में गेंदबाजी की.

fallback
खिलाड़ियों के अलावा वानखेडे़ स्टेडियम में मौजूद हर किसी की निगाहें अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर थीं. अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं. फोटो : bcci

हालांकि यह पहला अवसर नहीं है, जबकि अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की.

fallback
अर्जुन तेंदुलकर ने जब भारतीय बल्लेबाजों को बॉलिंग की, उस समय नेट पर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे. फोटो : पीटीआई

इससे पहले अर्जुन आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय महिला टीम के लिये भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं. यहां मुंबई में उन्होंने अब मैन इन ब्लू के खिलाफ भी गेंदबाजी के जौहर दिखा दिए.

fallback
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. फोटो : bcci

विराट एंड कंपनी की निगाहें यहां पर वनडे और टी-20 में नंबर वन बनने पर होंगी. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाई तो वह इतिहास में पहली टीम होगी, जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर पर काबिज होगी.

fallback
अर्जुन अंडर-19 टीम में भी चुने गए हैं. वह इस समय इसकी भी प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. फोटो : पीटीआई

 न्यूजीलैंड टीम वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार भारत का सामना करेगी.

Trending news