ASHES 2017 : Perth test Analysis, स्मिथ ने दिला दी तीसरे ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एशेज
Advertisement
trendingNow1358628

ASHES 2017 : Perth test Analysis, स्मिथ ने दिला दी तीसरे ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एशेज

वाका मैदान पर हो रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांचवे दिन चाय से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली. इंग्लैड की ओर से ज्यादा संघर्ष नजर नहीं आया और पूरी टीम 218 रन बनाकर आउट हो गई इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 41 रन से जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से एशेज सीरीज वापस ले ली है. (फोटो : रायटर्स)

पर्थ : वाका मैदान पर हो रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांचवे दिन चाय से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली. इंग्लैड की ओर से ज्यादा संघर्ष नजर नहीं आया और पूरी टीम 218 रन बनाकर आउट हो गई इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 41 रन से जीत लिया. इंग्लैड का आखिरी विकेट क्रिस वोक्स का रहा जो 22 रन बनाकर पैट कमिंग्स का शिकार बने. इस तरह पहले ही तीन टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा कर लिया. 

  1. पहला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया
  2. दूसरे टेस्ट मैच में  इंग्लैंड 120 रनों से हरा था
  3. तीसरे टेस्ट में एक पारी और 41 रन से हारी इंग्लैंड

आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हाजलेवुड के अलावा, लॉयन और कमिंस को दो-दो विकेट हासिल हुए, वहीं मिशेल स्टॉर्क ने एक सफलता हासिल की. आस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट मैच में हाजलेवुड ने कुल आठ विकेट लिए. स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

लंका जीतने बाद रोहित बोले, हमें विदेशों में भी निरंतरता बरकरार रखनी होगी

इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट और दूसरे टेस्ट मैच में 120 रनों से हराया था

पहला दिन
वाका मैदान में जब एशेज सीरीज का तीसरे टेस्ट का पहला दिन का इंग्लैंड का रहा. दिन भर संभल कर खेलने वाली इंग्लैंड टीम आखिरी सत्र तक ऑस्ट्रेलिया पर हावी होगी इस सत्र में इंग्लैंड ने कोई भी विकेट नहीं खोया और डेविड मलान ने अपना पहला शतक भी पूरा किया वहीं जानी बेयरस्टॉ भी 75 रन बना कर क्रीज पर जमे रहे. दोनों ने टीम को 305 रन पर पहुंचा दिया. दोनों ने 174 रन की साझेदारी की. 

fallback

दूसरा दिन 
दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने केवल तीन विकेट खोकर 203 रन बना लिए थे और वे अभी भी इंग्लैंड से 200 रन पीछे चल रहे हैं. लेकिन सुबह पहले तो कंगारुओं ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक कर उनकी पारी 403 रन पर समेट दी.

ओवर जिसने पूरा मैच ही पलट दिया, हो रही है हर तरफ उसकी चर्चा

इसके बाद चाय से पहले दोनों ओपनर्स को इंग्लैंड के गेंदबाज क्रेग ओवरटन ने जल्दी ही पवेलियन की राह दिखाई. फिर भी इंग्लैंड की गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी जिसकी उन्हें जरूरत थी इसका पूरा फायदा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने उठाया और तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए और न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि दिन का खेल खत्म होने से पहले वे शतक के करीब पहुंच गए.
स्मिथ 122 गेंदों पर ही 92 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि दूसरे छोर पर उस्मान ख्वाजा 50 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद शॉन मार्श ने 36 गेंदों में केवल सात रन बनाकर अपना विकेट बचाए रखा.

fallback

तीसरा दिन
 वैसे तो पूरे दिन कप्तान स्टीव स्मिथ का दोहरा शतक ज्यादा चर्चा में रहा लेकिन उतना ही ध्यान खींचा ज्येफ मार्श के लड़के मिचेल मार्श की पारी ने जो अपने भाई के साथ यह मैच खेल रहे हैं. सुबह अपने भाई के आउट होने के बाद जब मिचेल बैटिंग करने आए तब स्मिथ तो अपना शतक पूरा कर चुके थे पर मिचेल ने प्राथमिकता अपना विकेट बचाने को दी.
चाय से पहले उनका अलग ही रंग दिखा और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा किया, जब दूसरे छोर पर स्मिथ अपने दोहरे शतक को धैर्य से अंजाम देने की तैयारी में थे.

 स्मिथ के करियर का दूसरा दोहरा शतक है. स्मिथ और मिचेल मार्श ने मिलकर रिकॉर्ड 301 रन की पारी खेली जिसमें मार्श के 181 रन हैं. जबकि स्मिथ अभी भी 229 रन बना कर खेल रहे हैं.  इस समय ऑस्ट्रेलिया को 146 रन की बढ़त मिल चुकी है और अभी उसके 6 विकेट गिरने बाकी हैं. इस तरह से मैच पूरी तरह से कंगारुओं के कब्जे में आ चुका है. इंग्लैंड को तीसरे सत्र में भी कोई सफलता नहीं मिली.  
पांचवे विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी
स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच की साझेदारी रिकॉर्ड भरी रही यह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांचवे विकेट के लिए की गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हैं उनसे (301 रन) आगे 1993 में लीड्स में एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ के बीच 332 रन, और सबसे जयादा डॉन ब्रैडमैन और एस बार्न्स ने एससीजी में 1946 में 405 रन की साझेदारी है.

स्मिथ के वाका मैदान पर बने रिकॉर्ड्स
वहीं स्मिथ ने वाका मैदान पर एशेज का सर्वाधिक स्कोर पार कर लिया है. इससे पहले 1971 में ऑस्ट्रेलिया के ही इयान रेडपाथ ने वाका में 171 रन बनाए थे. स्मिथ ने बतौर कप्तान वाका मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उनके पहले बाब विलिस ने 1977 में भारत के खिलाफ 176 रन बनाए थे. वहीं मिचेल मार्श भी इस सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

fallback

चौथा दिन
 दिन का खेल बारिश के चलते  जल्दी रोक देना पड़ा. हालाकि इंग्लैंड का संकट अभी टला नहीं है क्योंकि मेहमान टीम अभी भी 127 रन पीछे चल रही है जबकि अभी छह विकेट ही हाथ में हैं. बारिश ने  इंग्लैंड की मुसीबत को केवल कुछ देर के लिए टाल दिया है. टेस्ट ड्रा करने के लिए एक बड़ी साझेदारी करनी होगी. लेकिन मौजूदा हालात देख कर लगता नहीं है कि इंग्लैंड अपनी हार टाल पाएगी. 

इसी बीच जेम्स विंसे का विकेट खासा चर्चा का  विषय बन गया जब मिचेल स्टार्क ने उन्हें 55 के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया. विंसे इस गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए. टिप्पा खाने  के बाद गेंद ने बुरी तरह से दिशा बदल दी थी बाद में रीप्ले में स्पष्ट दिखा कि गेंद ने पिच के क्रैक पर टप्पा खाया था जिस पर पड़ कर उसने कांटा बदला और अपनी पूरी दिशा ही बदल दी.

 

fallback

दूसरे सत्र में इंग्लैंड टीम पर पारी की हार के बादल मंडराने लगे थे. लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 662 रन पर घोषित कर दी. लेकिन चाय से पहले ही इंग्लैंड ने महज 71 रन क स्कोर पर ही अपने खास तीन विकेट गंवा दिए, जिनमें कप्तान जो रूट, एलिस्टर कुक और मार्क स्टोनमैन शामिल थे.

Trending news