ASHES 2017 : Perth test, मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने की एशेज सीरीज अपने नाम
Advertisement
trendingNow1358487

ASHES 2017 : Perth test, मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने की एशेज सीरीज अपने नाम

पांचवे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैड के बल्लेबाजों को लंबे समय तक टिकने नहीं दिया और एक एक करके उनके विकेट गिराते गए.

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को एक पारी और 41 रन से हरा कर पर्थ टेस्ट जीत लिया (फोटो : @CricketAus/twitter)

पर्थ : वाका मैदान पर हो रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में पांचवे दिन चाय से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतकर एशेज सीरीज अपने नाम कर ली. इंग्लैड की ओर से ज्यादा संघर्ष नजर नहीं आया और पूरी टीम 218 रन बनाकर आउट हो गई इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 41 रन से जीत लिया. इंग्लैड का आखिरी विकेट क्रिस वोक्स का रहा जो 22 रन बनाकर पैट कमिंग्स का शिकार बने. इस तरह पहले ही तीन टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर कब्जा कर लिया. 

  1. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ बने मैन ऑफ द मैच
  2. कंगारुओं ने  इंग्लैंड से छीनी  एशेज ट्रॉफी
  3. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त

आस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में हाजलेवुड के अलावा, लॉयन और कमिंस को दो-दो विकेट हासिल हुए, वहीं मिशेल स्टॉर्क ने एक सफलता हासिल की. आस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट मैच में हाजलेवुड ने कुल आठ विकेट लिए. स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की इस एशेज सीरीज में इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट और दूसरे टेस्ट मैच में 120 रनों से हराया. 

ओवर जिसने पूरा मैच ही पलट दिया, हो रही है हर तरफ उसकी चर्चा 

 

इससे पहले दूसरे सत्र में जब खेल शुरू हुआ तो अाखिरी घंटे से पहले कम से कम 55 ओवर फेंका जाना तय हुआ. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैड के बल्लेबाजों को लंबे समय तक टिकने नहीं दिया और एक एक करके उनके विकेट गिराते गए.     

इंग्लैंड की ओर से संघर्ष कर सकने वाले सारे  बल्लेबाज आउट होते गए. पहले आउट होने वालों में जानी बेयरस्टॉ रहे वे इंग्लैंड के 135 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. बेयरस्टॉ केवल 14 रन ही बना सके. उसके 15 ओवर बाद ही मोईन अली भी  11 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

विराट और अनुष्का के देश लौटने से पहले आईं उनकी क्यूट तस्वीरें 

इस बीच मलान स्कोर को धीरे धीरे आगे बढ़ाते रहे. लकेिन जब उन्होंने 196 तक इंग्लैंड के स्कोर को पहुंचाया ही था कि हेजलवुड की बाउंसर को हुक करते समय उनके ग्लव्स को छूते हुए टिम पेन के हाथों में चली गई और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा. यहां से कंगारुओं को अपनी जीत जल्दी नजर आने लगी लेकिन उन्हें सफलता मिलने में ज्यादा देर नहीं लगी जब क्रैग ओवरटन भी 12 के निजी स्कोर पर हेजलवुड का शिकार बने.  इसके बाद अगले ही ओवर में पैट कमिंग्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड को शून्य पर टिम पेन के हाथों कैच करवा दिया. 

बारिश का असर रहा. सुबह बारिश तो नहीं हो रही थी. लेकिन जब पिच पर से कवर हटाए गए तो पिच पर ही कई जगह गीले धब्बे पाए गए. गौरतलब है कि 17 दिसंबर की शाम और रात को पर्थ में तेज बारिश हुई. धब्बों को हटाने का प्रयास तो मैदान के कर्मचारियों ने किया लेकिन इससे पहले कि वे अपनी कोशिशों को पूरी तरह से अंजाम दे पाते, पानी फिर गिरने लगा. लंच जल्दी घोषित करना पड़ा और पहला सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया.  

अश्विन-जडेजा से कुलदीप और अपनी तुलना ठीक नहीं मानते चहल

नतीजा यही हुआ कि कोई खुश नहीं हुआ न तो ऑस्ट्रेलिया जिसे जीत की उम्मीद दिखने लगी थी, न ही दर्शक जो खेल नहीं देख पा रहे थे. सबसे ज्यादा नाखुश इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दिखे क्योंकि पिच का हाल उनकी टीम के मैच बचाने के प्रयासों को खासा नुकासान पहुंचा सकते हैं. वैसे ही इंग्लैंड पिच की दरार की वजह से अपना एक सेट बल्लेबाज खो चुका है.

गौरतलब है कि चौथे दिन ही जब जेम्स विंसे 55 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मिचेल स्टार्क की एक गेंद ने पिच की दरार पर टप्पा खाकर कांटा बदल दिया जिससे गेंद की दिशा काफी बदल गई और विंसे का ऑफ स्टंप ले उड़ी. इस गेंद को इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बॉल ऑफ द एशेज की उपाधि दे डाली थी. आउट होने के बाद विंसे पिच पर काफी हतप्रभ नजर आए. 

सुषमा स्वाराज ने पासपोर्ट के बदले मेडल मांगा और झलक ने वादा पूरा किया

हालांकि बारिश नहीं हो रही है तो उम्मीद यही बंध रही है कि मैच लंच के बाद ही शुरू हो पाएगा. अंपायरों के लिए मैच शुरू करने का फैसला लेना आसान नहीं होगा क्योंकि पिच पर गीले धब्बों में सुधार कैसा होता है इस पर बहुत कुछ निर्भर करता है. वैसे भी मैदान के कर्मचारियों के पास पिच को चौथे दिन के जैसे ही बना देना आसान नहीं होगा.

Trending news