नेहरा बोले- 7 साल मैदान से बाहर रहा तो समझ में आया भारत के लिए खेलने का मतलब
Advertisement
trendingNow1345106

नेहरा बोले- 7 साल मैदान से बाहर रहा तो समझ में आया भारत के लिए खेलने का मतलब

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. उनकी ये चर्चा प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि इस उम्र में टीम में हुई वापसी को  लेकर है.

चोटों के कारण सबसे ज्यादा टीम से बाहर रहे हैं आशीष नेहरा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : 38 की उम्र में टीम इंडिया में कमबैक करने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. उनकी ये चर्चा अभी प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि इस उम्र में टीम में हुई वापसी को  लेकर है. ऐसे में जब युवराज सिंह और सुरेश रैना को फिटनेस के आधार पर टीम में जगह नहीं मिल पाई हो, उस समय टीम मैनेजमेंट का नेहरा के बारे में  फैसला चौंकाने वाला है. क्रिकेट को समझने वाले ये भी जानते हैं कि नेहरा कभी भी एक अच्छी फिटनेस वाले प्लेयर नहीं रहे. यही कारण रहा कि उन्हें अपनी खराब फिटनेस के कारण ही 7 से 8 साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा. अपने पूरे करिअर के दौरान उनकी करीब 12 सर्जरी हुईं. अकेली एड़ी में ही चार सर्जरी हुई. लेकिन नेहरा अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं.

  1. पूरे करिअर में 12 सर्जरी करा चुके हैं नेहरा
  2. लंबे समय बाद इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की थी नेहरा ने
  3. बोले इस समय ध्यान सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई सीरीज पर

ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में नेहरा ने कहा अगर मेरा बस चले तो मैं कुछ और सालों तक भारतीय टीम की ओर से खेलना चाहूंगा. लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि एक फास्ट बॉलर के लिए 38-39 साल की उम्र तक खेलना आसान नहीं होता. खासकर मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए. लेकिन मैं अब भी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें : एक ऐसा खिलाड़ी जो अजहर से लेकर कोहली की कप्तानी में भी खेल रहा है

आशीष नेहरा ने कहा मैंने अपनी फिटनेस के कारण ही 7 से 8 साल का समय गंवाया है. लेकिन जब आप जवान होते हैं, तो आप ये नहीं समझते हैं कि इंडिया के लिए खेलना क्या होता है. लेकिन जब मैं पिछले 7-8 साल से क्रिकेट से बाहर था, तब मुझे इसकी अहमियत समझ में आई. लेकिन इसके बाद आप पीछे नहीं जा सकते. मैंने पिछले 4 सालों में अपने शरीर पर बहुत मेहनत की और मुझे इसका रिजल्ट भी मिला.

यह भी पढ़ें : 5 साल से टीम इंडिया के खिलाफ जीत के लिए तरस रहे कंगारू, कोहली हैं बड़ा कारण

नेहरा से जब भविष्य में आने वाली सीरीज पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, इस उम्र में प्लान नहीं बना सकता. मैं यहां से प्रॉमिस नहीं कर सकता. इस समय मेरी प्राथमिकता ये तीन टी-20 मैच हैं. हां ये कह सकता हूं कि अगले आईपीएल में मैं खेलूंगा. हालांकि मैं यह नहीं बता सकता कि कितने दिन और खेलूंगा.  

नेहरा ने खोला राज, चिकनगुनिया का इलाज कराकर इंग्लैंड के खिलाफ उतरे थे खेलने
पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अने कहा कि उन्होंने बड़ी मेहनत से टीम इंडिया में वापसी की थी. बातचीत में उन्होंने खुलासा किया पिछले साल जब इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में उनका चयन हुआ, उससे ठीक दो महीने पहले उन्हें चिकनगुनिया हुआ था, जिसका इलाज कराकर वह मैदान पर उतरे थे.

Trending news