पाकिस्तान ने एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग को 8 विकेट से हराया. उसने 158 गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया.
Trending Photos
दुबई: पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में रविवार को हॉन्गकॉन्ग को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए हॉन्गकॉन्ग को 37.1 ओवर में 116 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद 23.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह पाकिस्तान की एशिया कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वह इससे पहले 2008 में बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा चुका है. जब पाकिस्तान ने जीत दर्ज की, तब 158 गेंद फेंकी जानी बाकी थीं. अब हॉन्गकॉन्ग का अगला मैच भारत से 18 सितंबर को होगा. इसके अगले दिन भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.
Three wickets in the over for Usman Khan - and he's on a hat-trick! Scott McKechnie and Tanwir Afzal swiftly follow Aizaz back to the pavilion for ducks. Hong Kong 97/8.PAKvHK LIVE https://t.co/m411ePp9Q8#AsiaCup2018 pic.twitter.com/Bhykbqtvtf
— ICC (@ICC) September 16, 2018
पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाल उल हक ने 50 रन की नाबाद पारी में 69 गेंदें खेलीं. उन्होंने तीन चौके और एक छक्के जमाए. यह उनका वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक है. उनका वनडे करियर कुल 10 मैच का है. अब इन मैचों में उनके नाम चार शतक और एक अर्धशतक है.
इमाम के अलावा बाबर आजम ने 36 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 33 रन बनाए. फखर जमान ने 27 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के सहारे 24 रन का योगदान दिया. शोएब मलिक ने 11 गेंदों पर एक चौके की बदौलत नाबाद 11 रन बनाए. हॉन्गकॉन्ग के लिए एहसान खान ने 34 रन पर दो विकेट लिया.
Pakistan cruise to victory in their #AsiaCup2018 opener! Imam-ul-Haq top scores with 50* as they knock off their target of 117 in 23.4 overs to beat Hong Kong by 8 wickets!PAKvHK scorecard https://t.co/m411ePp9Q8 pic.twitter.com/FmHfD3RI6O
— ICC (@ICC) September 16, 2018
इससे पहले, हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हॉन्गकॉन्ग ने एक समय 44 रन पर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद एजाज खान (27) और किंचित शाह (26) ने छठे विकेट के लिए 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर हॉन्गकॉन्ग को 100 के पार पहुंचाया. एजाज ने 47 गेंदों की पारी में दो चौकों और एक छक्के जबकि किंचित ने 50 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया.
पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने हॉन्गकॉन्ग के छह बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके. कप्तान अंशुमान रथ ने 19 और निजाकत खान ने 13 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए उस्मान खान ने 19 रन पर तीन विकेट, शदाब खान ने 31 रन पर दो विकेट, हसन अली ने 19 रन पर दो विकेट और फहीम अशरफ ने 10 रन पर एक विकेट झटके. उस्मान खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अपने तीनों विकेट एक ही ओवर में झटके.