टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर जमकर निशाना साधा था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को 'घमंडी' बताया था और कहा था कि वे बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ चुकी है. 17 सितंबर को पहला वनडे मैच चेन्नई में खेला जाना है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच वैसे ही हाई वोल्टेज होते हैं. मैच के दौरान पर मैदान पर अक्सर दोनों टीमों के बीच स्लेजिंग देखने को मिल जाती है. इसी साल हुई टेस्ट सीरीज में भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग के कई मामले सामने आए थे. इस टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर जमकर निशाना साधा था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को 'घमंडी' बताया था और कहा था कि वे बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे हैं. अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर है और एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने विराट कोहली का अपमान कर दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को बताया 'घमंडी', कहा- बच्चों की तरह बर्ताव कर रहे
ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार डेनिस ने अपने अधिकारिक टि्वटर पेज पर विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विराट एक क्रिकेट स्टेडियम की सफाई कर रहे हैं. इस दौरान विराट ने हाथों में झाड़ू थामा हुआ है. ये तस्वीर पिछले साल के एक मैच की है, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मैदान की सफाई की थी.
अमिताभ बच्चन का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब, विराट कोहली को बताया था 'खेलों का डोनाल्ड ट्रंप'
इस ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने विराट की इसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है- स्वीपर वर्ल्ड इलेवन मैच की तैयारी के लिए स्टेडियम को साफ करते हुए. (Sweepers clean the stadium in readiness for the World XI match)
Sweepers clean the stadium in readiness for the World XI match pic.twitter.com/QWzzW13OFc
— Worldennis XI (@DennisCricket_) September 12, 2017
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के इस ट्वीट के बाद विराट कोहली के फैंस का गुस्सा फट पड़ा. विराट कोहली के इस अपमान पर केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी फैंस भी खासे नाराज हुए.
Think this is very ill quoted, @imVkohli is legend and will remain one #WorldXI welcome to Pak
— Khürråm (@1_PAK) September 12, 2017
U know hw much is earning of @imVkohli dat he can purchase this stadium n keep u sweeper over there n also pay u more dan ur current package
— DEEPAK SARAF (@1frm90Migration) September 12, 2017
Have some respect, cricket ko b politics jesa ganda na banao!
— Superna Batheja (@SupernaBatheja) September 12, 2017
atleast he is cleaning the place that had made him what he is today,u should also clean "Your mind"so that u can create something creative
— Bhoomika (@bhoomisandhir13) September 12, 2017
Don't mess with @imVkohli ... Think before tweet.. What we are and What he is?☺️ pic.twitter.com/STxb47Nrgj
— (@theninama) September 12, 2017
This is so disrespectful!!
— Zayn Rafiq Rajput (@SUPERCOOLZAINU) September 12, 2017
Virat Kohli cleaning all the match fixing dirt in the Pakistani cricket squad.
— Dileep Krishna (@benigntumour) September 12, 2017
Wow... Thanks for showing how good we indians are... We know to clean the place we worship. So keep making india proud of their culture.
— Krish De Villiers (@im_de_krish28) September 12, 2017
Doing practice before sweeping aussies
— Parag Pakhale (@paragpakhale) September 12, 2017
Can someone clean this waste so called Dennis @DennisCricket_ ?
— Anoop kp (@Anoopkp1) September 12, 2017
बता दें कि लंबे अरसे बाद अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का जश्न पाकिस्तान ने जीत के साथ मनाया है. पाकिस्तान ने पहले टी-20 मैच में मंगलवार को विश्व एकादश को 20 रनों से मात दी. गद्दाफी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
कोहली ने पूछा, ऑस्ट्रेलियन मीडिया विवाद पर ही फोकस क्यों करता है?
पाकिस्तान ने कड़ी सुरक्षा के बीच हुए इंडिपेंडेंस कप के प्रथम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विश्व एकादश को 20 रन से हराकर देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 मैच को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया है. मार्च, 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की है. हमले में आठ लोग मारे गए थे और सात खिलाड़ी एवं कर्मचारी घायल हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
बता दें कि पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार (8 सितंबर) रात को भारत आ चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारत पहुंची है. बांग्लदेश के खिलाफ उसने सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेशी स्पिन आक्रमण के सामने काफी परेशान दिखी थी, खासकर पहले टेस्ट मैच में जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज
- 17 सितंबरः पहला वनडेः चेन्नई
- 21 सितंबरः दूसरा वनडेः कोलकाता
- 24 सितंबरः तीसरा वनडेः इंदौर
- 28 सितंबरः चौथा वनडेः बेंगलुरु
- 1 अक्टूबरः पांचवां वनडेः नागपुर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज
- पहला टी20: 7 अक्टूबर : रांची
- दूसरा टी20: 10 अक्टूबर : गुवाहाटी
- तीसरा टी20: 13 अक्टूबर : हैदराबाद
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी.