नासिर हुसैन ने इन वजहों से माना बॉल टेम्परिंग कांड को बड़ा गुनाह
Advertisement
trendingNow1383959

नासिर हुसैन ने इन वजहों से माना बॉल टेम्परिंग कांड को बड़ा गुनाह

नासिर हुसैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंद से छेड़छाड़ की पूर्व नियोजित योजना को देखते हुए यह मामला क्रिकेट में धोखाधड़ी के पिछले मामलों से अलग करता है 

नासिर हुसैन ने बॉल टेम्परिंग कांड के चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की नियत पर सवाल उठाए हैं. (फाइल फोटो)

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंद से छेड़छाड़ की पूर्व नियोजित योजना को देखते हुए यह मामला क्रिकेट में धोखाधड़ी के पिछले मामलों से अलग करता है और उनका मानना है कि कप्तान स्टीव स्मिथ को इसकी काफी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान अपने साथियों के साथ गेंद से छेड़छाड़ करने की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी जिससे आईसीसी ने उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लगाया है. उम्मीद है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके लिए स्मिथ को कड़ी सजा दे सकता है.

  1. अलग किस्म का मामला मानते हैं इस प्रकरण को हुसैन
  2. क्योंकि इसमें पूर्व नियोजित योजना बनाई गई थी
  3. ऑस्ट्रेलिया के दोगले स्तर की भी निंदा की

हुसैन ने ब्रिटेन के ‘डेली मेल’ अखबार में अपने कालम में लिखा, ‘‘गेंद से छेड़छाड़ हमेशा खेल का हिस्सा रही है इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए कि इसे ज्यादा पवित्र नहीं समझे.’’  उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरा मानना है कि अन्य मामलों को देखते हुए केपटाउन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बर्ताव का मामला अलग तरह का था क्योंकि इसमें पूर्व नियोजित योजना बनाई गयी थी.’’ 

हुसैन ने कहा, ‘‘स्टीव स्मिथ और उनकी टीम के खिलाड़ियों ने टेस्ट के तीसरे दिन लंच पर बैठकर योजना बनायी और फिर फैसला किया कि टीम का सबसे युवा खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट इस गलत काम को करने की जिम्मेदारी उठायेगा.’’ 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आपात बैठक, खिलाड़ियों और कोच पर बड़ा फैसला आज

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दोगले स्तर की भी निंदा की, जिसके लिए उन्होंने बल्लेबाज डेविड वार्नर की हालिया छींटाकशी का जिक्र किया. हुसैन ने कहा, ‘‘हाल में एशेज के दौरान उसने (वार्नर) कथित तौर पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर काफी निजी टिप्पणियां की. और जब कोई उस पर टिप्पणी करता है तो वह इसका रोना रोने लगता है.’’ 

स्टुअर्ट ब्राड ने भी कहा शर्मनाक
इससे पहले भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद छेड़छाड़ प्रकरण में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दोगला करार दिया. बॉड ने सवाल पूछा कि आस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ क्यों की जबकि हालिया एशेज सीरीज में वे उन हालात में भी रिवर्स स्विंग हासिल करने में सफल रहे थे जहां आप गेंद के रिवर्स होने की उम्मीद नहीं करते. ब्राड से जब आकलैंड में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद दक्षिण अफ्रीका में इस प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह शर्मनाक है.’

उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझने में दिक्कत हो रही है कि स्मिथ गेंद की इस अवैध छेड़छाड़ को कैसे मंजूरी देंगे. उन्होंने कहा, ‘एशेज सीरीज में देखिये जो हमने खेली थी. इन सभी मैचों में लगभग उन्होंने गेंद को रिवर्स स्विंग कराया, जबकि परिस्थितियां ऐसी थी जिसमें आप गेंद के रिवर्स होने की उम्मीद नहीं की थी. तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने सिर्फ एक मैच के लिये अपना तरीका क्यों बदला.’

बेनक्रॉफ्ट को बेइमानी करते हुए इस शख्स ने पकड़ा, यूं किया खुलासा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि पूरी आस्ट्रेलियाई टीम और कोच हमेशा धोखेबाज के रूप में याद रखे जायेंगे. वान ने ट्विटर पर लिखा, ‘स्टीव स्मिथ, उनकी टीम और सारे प्रबंधन को स्वीकार करना होगा कि उनके करियर को जो कुछ भी हो, उन्हें खेल में धोखाधड़ी करने की कोशिश के लिये याद रखा जायेगा.’ इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन को इस बात का यकीन नहीं था कि कोच डेरेन लीमैन को इस घटना की जानकारी नहीं थी.

(इनपुट भाषा)

Trending news