टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नासूर बनेंगे ये 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी! हार का घाव देने में माहिर
Advertisement
trendingNow12419973

टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नासूर बनेंगे ये 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी! हार का घाव देने में माहिर

India vs Bangladesh Test Series: बांग्लादेश की टीम में हमेशा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से मैच को पलट दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं ने भी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया.

टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नासूर बनेंगे ये 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी! हार का घाव देने में माहिर

India vs Bangladesh Test Series:  भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर को शुरू होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. भारत लंबे समय बाद टेस्ट फॉर्मेट में खेलने उतरेगा. उसने इस साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीरीज में जीत हासिल की थी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आने वाली है. उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी टीम को धूल चटा दी और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.

अनुभव और युवाओं का बराबर योगदान

बांग्लादेश की टीम में हमेशा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से मैच को पलट दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं ने भी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. हम ऐसे 5 बांग्लादेशी प्लेयर के बारे में बता रहे हैं जो आने वाली सीरीज में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं...

ये भी पढ़ें: मैच फिक्सिंग में तबाह हो गया इन 5 धुरंधर क्रिकेटर्स का करियर, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम

लिटन दास: बांग्लादेशी टीम में शामिल इकलौते हिंदू प्लेयर लिटन दास ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को हाल ही में जमकर धोया है. उन्होंने अपने दम पर टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाई. सिर्फ दूसरे ही नहीं बल्कि पहले मुकाबले में भी अहम पारी खेली थी. लिटन ने रावलपिंडी में खेले गए दोनों मुकाबलों में क्रमश: 56 और 138 रन बनाए. उन्हें 2 टेस्ट की 2 पारियों में ही बल्लेबाजी का मौका और वह छा गए. स्पिन के साथ-साथ फास्ट बॉलिंग को अच्छे से खेलने वाले लिटन ने 43 टेस्ट मैचों में 36.87 की औसत से 2655 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 37.85 की औसत से 265 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है.

मेहदी हसन मिराज: बांग्लादेशी टीम के नए स्टार मेहदी हसन मिराज बल्ले और गेंद दोनों से खतरनाक साबित होते हैं. 26 साल के इस प्लेयर ने अब तक 45 टेस्ट मैच की 81 पारियों में 1625 रन बनाए हैं. उनका औसत 22.56 का रहा है. गेंदबाजी में की बात करें तो उन्होंने 174 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी स्पिन गेंदों को खेलना आसान नहीं हैं और भारतीय पिचों पर भारत के ही बल्लेबाजों के लिए वह बड़ा खतरा बन सकते हैं. भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 188 रन बनाने के साथ-साथ 14 विकेट भी लिए हैं. हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में तो मेहदी ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर दिया था. उन्होंने 2 पारियों में 77.50 की औसत से 155 रन बनाए. इसके अलावा सबसे ज्यादा 10 विकेट भी लिए.

ये भी पढ़ें: 8 ओवर...8 विकेट, विपक्षी को 38 रन पर समेटा, पादरी बनना चाहता था यह खिलाड़ी फिर बना सबसे खतरनाक बॉलर

नाहिद राणा: बांग्लादेशी टीम के लिए अब तक 3 टेस्ट मैच ही खेलने वाले दाएं हाथ फास्ट बॉलर नाहिद राणा ने रावलपिंडी की सपाट पिच पर भी स्विंग और तेजी दिखाई. वह पाकिस्तानी टीम पर कहर बनकर टूटे. उन्होंने 2 मैच में 6 विकेट लिए. इस दौरान बाबर आजम को 2 बार आउट किया. नाहिद ने अब तक 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. अब भारतीय बल्लेबाजों के सामने उनकी असली परीक्षा होगी.

मुशफिकुर रहीम: बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ियों में एक 37 साल के मुशफिकुर रहीम मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए जाने जाते हैं. रहीम के पास काफी अनुभव हैं. वह 90 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 39.01 की औसत से 5892 रन बनाए हैं. रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 मैच की 3 पारियों में 216 रन बनाए. वह अपनी टीम के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे. इस दौरान उनका औसत 108.00 का रहा था. रहीम के पास भारत के खिलाफ खेलने का लंबा अनुभव है. उन्होंने 8 टेस्ट में 43.14 की औसत से 604 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: ​Exclusive: पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने का गुरुमंत्र, गौतम गंभीर के रोल पर क्या बोले?

शाकिब अल हसन: बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन प्लेयर माने जाने वाले शाकिब अल हसन के बारे में कौन नहीं जानता. वह गेंद और बल्ले दोनों से बराबर चुनौती पेश करते हैं. शाकिब ने 69 टेस्ट मैचों में 38.50 की औसत से 4543 रन बनाए हैं. उनके नाम 242 विकेट भी दर्ज है. शाकिब ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट में 376 रन बनाने के साथ-साथ 21 विकेट भी लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं था, लेकिन मैदान पर उनकी उपस्थिति ने बांग्लादेशी टीम का हौसला बढ़ाया. वह 2 मैच में 38 रन ही बना सके थे. गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए.

Trending news