BCCI ने पंजाब के क्रिकेटर पर लगाया बैन, डोपिंग उल्लघंन का आरोप
Advertisement
trendingNow1408146

BCCI ने पंजाब के क्रिकेटर पर लगाया बैन, डोपिंग उल्लघंन का आरोप

जनवरी में पूर्व भारतीय ऑल राउंडर यूसुफ पठान पर भी डोपिंग परीक्षण में विफल होने के बाद पांच महीने का पूर्व प्रभावी निलंबन लगाया गया था.

BCCI ने पंजाब के क्रिकेटर पर लगाया बैन, डोपिंग उल्लघंन का आरोप

नई दिल्ली: पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक गुप्ता को ‘अनजाने’ में डोपिंग उल्लघंन के लिये आठ महीने के लिये प्रतिबंधित किया गया है जो 15 जनवरी से शुरू हो गया है और 14 सितंबर को समाप्त होगा. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘गुप्ता ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ (टरब्यूटॉलीन) ले लिया जो आमतौर पर खांसी के सीरप में पाया जाता है.’’ बोर्ड ने कहा कि वह गुप्ता के बयान से संतुष्ट था. उसने कहा, ‘‘गुप्ता ने नई दिल्ली में 15 जनवरी को घरेलू टी 20 टूर्नामेंट के दौरान बीसीसीआई के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम के तहत मूत्र का नमूना दिया था. उनके नमूने में टरब्यूटॉलीन पाया गया.’’ 

  1. अभिषेक गुप्ता के नमूने में टरब्यूटॉलीन पाया गया.
  2. प्रतिबंध 15 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 14 सितंबर को खत्म होगा.
  3. गुप्ता ने छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और नौ टी 20 मैच खेले हैं. 

बोर्ड ने कहा, ‘‘टरब्यूटॉलीन ऐसा प्रतिबंधित पदार्थ है जो वाडा के प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है और जो टूर्नामेंट के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रतिबंधित है.’’ बीसीसीआई ने कहा कि 27 वर्षीय खिलाड़ी गुप्ता ने अपने डॉक्टर के परामर्श के बाद यह प्रतिबंधित पदार्थ लिया था. बोर्ड ने कहा, ‘‘17 अप्रैल 2018 को गुप्ता को बीसीसीआई के डोपिंग रोधी नियमों की 2.1 धारा के अंतर्गत डोपिंग रोधी नियम के उल्लघंन (एडीआरवी) का दोषी पाया गया और अस्थायी रूप से मामला लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुप्ता ने एडीआरवी के आरोप को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही माना कि यह लापरवाही में लिया गया क्योंकि उन्होंने ऐसी दवाई का सेवन किया जिसमें टरब्यूटॉलीन मौजूद थी जो उन्होंने डॉक्टर के परामर्श के बाद ली थी.’’ 

पिछले सत्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गुप्ता ने श्वसन संबंधित संक्रमण के उपचार के लिये यह दवाई ली थी. बयान में कहा गया, ‘‘बीसीसीआई गुप्ता के बयान से संतुष्ट है कि उन्होंने अनजाने में टरब्यूटॉलीन का सेवन किया जो उन्होंने श्वसन संबंधित सक्रंमण के लिये ली थी और ऐसा उन्होंने प्रदर्शन अच्छा करने वाले पदार्थ के रूप में नहीं लिया था.’’ 

गुप्ता ने छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट ए और नौ टी 20 मैच खेले हैं. जनवरी में पूर्व भारतीय ऑल राउंडर यूसुफ पठान पर भी डोपिंग परीक्षण में विफल होने के बाद पांच महीने का पूर्व प्रभावी निलंबन लगाया गया था. उनके नमूने में भी टरब्यूटॉलीन मिला था. बीसीसीआई बार-बार आग्रह के बावजूद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी को क्रिकेटरों का डोप परीक्षण करने की अनुमति नहीं देता. 

Trending news