B'day Special: विराट ने 30 साल की उम्र में जो हासिल किया, वह लारा-कैलिस-गांगुली के पूरे करियर से ज्यादा है
Advertisement
trendingNow1465309

B'day Special: विराट ने 30 साल की उम्र में जो हासिल किया, वह लारा-कैलिस-गांगुली के पूरे करियर से ज्यादा है

विराट कोहली के 31वें जन्म दिन पर दिग्गज क्रिकेटरों से उनकी तुलना... सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही इस तुलना में उनसे आगे नजर आते हैं.

विराट कोहली 30 साल की उम्र तक 62 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं, जो सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा के बाद सबसे अधिक है. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: हाल ही में शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 120 शतक लगा सकते हैं. ब्रायन लारा ने कहा कि वे मॉडर्न क्रिकेट के लीडर हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी विराट को महानतम क्रिकेटरों में शुमार किया. हालांकि, उन्होंने विराट की किसी से तुलना से इनकार कर दिया. लेकिन जब हर बड़ा क्रिकेटर विराट को श्रेष्ठ बता रहा हो तब यह संभव नहीं कि दिग्गजों की आपस में तुलना ना हो. 

विराट कोहली आज (5 नवंबर) को 31वां जन्म दिन मना रहे हैं. उन्होंने 30 बरस की उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो अनेक दिग्गज अपने पूरे करियर में नहीं कर सके. हालांकि, किसी क्रिकेटर के पूरे करियर और विराट कोहली के अधूरे करियर की तुलना सही नहीं होती. इसलिए हमने संन्यास ले चुके ऐसे दिग्गजों के 31वें जन्मदिन तक के आंकड़ों को ही इस तुलना में शामिल किया. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 शतक बना चुके हैं विराट
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन 38 शतक बना चुके हैं. इसी तरह टेस्ट क्रिकेट में वे 24 शतक और 7 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. इसी तरह वे 73 टेस्ट में 54.57 की औसत से 6331 रन बना चुके हैं. इनमें 24 शतक शामिल हैं. हमने इस तुलना में उन क्रिकेटरों को शामिल किया, जो वनडे और टेस्ट क्रिकेटर में विराट से ज्यादा रन या ज्यादा शतक बनाए हैं.

11 खिलाड़ी बना चुके हैं विराट से ज्यादा रन 

दुनिया में 11 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे हैं, जो 30 वर्ष का होने तक इतने रन बना चुके थे, जो विराट अभी नहीं बना पाए हैं. इन दोनों के अलावा एक भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है, जिसके नाम 30 की उम्र तक 8 हजार रन भी बनाए हों. (देखें टेबल) 
 

वनडे में सबसे अधिक रन (30 साल की उम्र तक)
खिलाड़ी मैच  रन औसत
सचिन तेंदुलकर 314 12219 44.43
विराट कोहली  215 10199 59.64
कुमार संगकारा 208 6017 35.60
रिकी पोंटिंग 209 7422  41.69
सनथ जयसूर्या 183 4754 28.29
महेला जयवर्धने 250 6895 33.30
इंजमाम उल हक 209 6572 37.98
जैक कैलिस 22   7703 44.27
सौरव गांगुली 198 7732 43.43
राहुल द्रविड़ 194 6148  38.66
ब्रायन लारा 141 5628 45.02
तिलकरत्ने दिलशान  98 1901 29.24

शतक की रेस में सिर्फ सचिन ही आगे 
दुनिया में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली से ज्यादा शतक बनाए हैं. बाकी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है. (देखें टेबल. इसमें दी गई लिस्ट में पूरे वनडे करियर में 25 या इससे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी शामिल हैं.) 

वनडे में सबसे अधिक शतक (30 साल की उम्र तक)
खिलाड़ी  मैच शतक
विराट कोहली 215 38
सचिन तेंदुलकर 314 34
एबी डिविलियर्स 159 16
रिकी पोंटिंग 209 15
हाशिम अमला 68 11 
सनथ जयसूर्या 183 7
कुमार संगकारा 208 6

टेस्ट क्रिकेट में दिग्गजों से काफी दूर हैं विराट
विराट कोहली वनडे क्रिकेट की तरह टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे 73 टेस्ट में 54.57 की औसत से 6331 रन बना चुके हैं. इनमें 24 शतक शामिल हैं. अगर टेस्ट में कुल रन की बात हो 56 बल्लेबाज कोहली से ज्यादा रन बना चुके हैं. दुनिया के 20 बल्लेबाज उनसे ज्यादा शतक बना चुके हैं. कोहली का टेस्ट करियर करीब सात साल का है. उन्होंने पहला टेस्ट जनवरी 2011 में खेला था. जबकि, वनडे क्रिकेट में वे 200 8 में ही डेब्यू कर चुके थे. 

सिर्फ 7 बल्लेबाजों का औसत विराट से अधिक 
सबसे अधिक रन और शतक की लिस्ट देखकर विराट कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन कमजोर लग सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं है. हकीकत यह है कि दुनिया में सिर्फ सात बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जिन्होंने विराट से अधिक औसत के साथ 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसी प्रकार सिर्फ छह बल्लेबाज ऐसे हैं, जो विराट से शतक और औसत दोनों ही मामलों में विराट से आगे हैं. यानी, विराट दोनों ही मामलों में ऑलटाइम ग्रेट की लिस्ट में टॉप-10 में हैं. 

शतक के मामले में सिर्फ 3 क्रिकेटर विराट से बेहतर 
तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की बात करें तो सिर्फ सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा ही विराट कोहली से आगे नजर आते हैं. कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 18,665 रन और 62 शतक लगा चुके हैं. सचिन (34,357 रन और 100 शतक) इस मामले में पहले नंबर पर हैं. रिकी पोंटिंग (27,483 रन, 71 शतक) दूसरे और कुमार संगकारा (28,016 रन, 63 शतक) तीसरे नंबर पर हैं.
 

सबसे अधिक शतक (तीनों फॉर्मेट के टॉप-10)
खिलाड़ी मैच  रन  शतक
सचिन तेंदुलकर 782  34,357 100
रिकी पोंटिंग 668 27,483 71
कुमार संगकारा 666 28,016 63
विराट कोहली 390  18,665 62
जैक कैलिस 617 25,534 62
हाशिम अमला 415 17,995 54
महेला जयवर्धने 725 25,957 54
ब्रायन लारा 521 22,358 53
राहुल द्रविड़ 605 24,208 48
एबी डिविलियर्स 484 20,014 47

सचिन, पोंटिंग और संगकारा को छोड़ दें तो दुनिया का कोई भी खिलाड़ी विराट से आगे नहीं हैं. जैक कैलिस (25,534),  राहुल द्रविड़ (24,208), ब्रायन लारा (22,358), सनाथ जयसूर्या (21,032), शिवनारायण चंद्रपॉल (20,988), इंजमाम उल हक (20580) और एबी डिविलियर्स (20,014) ने विराट से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन वे शतकों के मामले में पीछे हैं. भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली के नाम 18,575 रन और 38 शतक दर्ज हैं. 

क्या 100 शतक लगा सकते हैं विराट? 
शोएब अख्तर ने हाल ही में कहा कि विराट कोहली 120 शतक बना सकते हैं. शोएब ने शायद विराट के 2018 के प्रदर्शन को देखकर यह बात कही है. विराट ने इस साल वनडे में छह और टेस्ट में चार यानी कुल 10 शतक लगाए हैं. अगर वे इसी फॉर्म को कायम रखते हैं तो चार साल में 40 और शतक लगा सकते हैं. ऐसा होने पर वे सचिन से आगे निकल सकते हैं. हालांकि, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि कोई भी क्रिकेटर लगातार कई साल तक अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रह सका है.

Trending news