VIDEO: ग्रैंड रिसेप्शन के लिए कुछ ऐसे सजी भुवी की दुल्हनिया
Advertisement
trendingNow1355735

VIDEO: ग्रैंड रिसेप्शन के लिए कुछ ऐसे सजी भुवी की दुल्हनिया

मैदान पर आक्रामक नजर आने वाले भुवी का यह रोमांटिक अंदाज उनके फैन्स को काफी प्यारा लगा था.

दिल्ली में भुवनेश्वर-नुपुर का ग्रैंड रिसेप्शन (PIC : INSTAGRAM)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी दोस्त नुपुर नागर संग 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. मेरठ में एक रिसेप्शन देने के बाद भुवनेश्वर ने दिल्ली के ताज होटल में 5 दिसंबर को एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया. दिल्ली में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में श्रीलंका के साथ तीसरा टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त टीम इंडिया ने भी शिरकत की. दिल्ली में भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर के रिसेप्शन में विराट कोहली से लेकर ईशांत शर्मा तक नजर आए. 

  1. भुवनेश्वर-नुपुर की शादी 23 नवंबर को हुई थी
  2. दिल्ली में हुए रिसेप्शन में टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे
  3. कोच रवि शास्त्री भी भुवी-नुपुर के रिसेप्शन में पहुंचे

भुवी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आए थे. दिल्ली में हुई रिसेप्शन पार्टी में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी पहुंचे. सुनील गावस्कर, आशीष नेहरा ने भी भुवी के रिसेप्शन शिरकत की. बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना भी रिसेप्शन कार्यक्रम में मौजूद रहे.  

भुवनेश्वर-नुपुर की ग्रैंड रिसेप्शन में इस अंदाज में पहुंची टीम इंडिया

सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर के इस ग्रैंड रिसेप्शन के कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी में से एक वीडियो भुवी की दुल्हनिया नुपुर के सजने का भी है. 

यह वीडियो बहुत ही क्यूट है. इस वीडियो में नुपुर रिसेप्शन के लिए तैयार हो रही हैं और बहुत ही प्यारी लग रही हैं. 

भुवनेश्वर कुमार की रिसेप्शन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे.

सोशल मीडिया पर भुवनेश्वर की शादी के भी कई वीडियो वायरल हुए थे. इन वीडियोज में भुवनेश्वर कुमार का अपनी दुल्हन का हाथ थामकर उन्हें स्टेज पर लाना काफी वायरल हुआ था. मैदान पर आक्रामक नजर आने वाले भुवी का यह रोमांटिक अंदाज उनके फैन्स को काफी प्यारा लगा था.

इसके बाद स्टेज पर जयमाला की मस्ती को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. अपनी दुल्हन से वरमाला डलवाने में पहले भुवी ने कुछ नखरें दिखाए. भुवी का यह नटखट अंदाज भी उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था.

इससे पहले भुवनेश्वर और नुपुर ने बेहद सादगी भरे अंदाज में रिंग सेरेमनी की थी.

 

Tomorrow #bhuvi's wedding @iam_bhuvi #bhuvaneshwarkumar #dhoni #kohli #Yuvi

A post shared by Cricket ke Deewane (@cric8_update) on

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी 23 नंवबर के दिन विवाह के बंधन में बंध गए थे. जहां तेज गेदबांज जहीर खान ने जहां ‘चक दे इंडिया’ की अभिनेत्री सागरिका घाटगे से कोर्ट मैरिज की. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने नूपुर नागर से विवाह रचाया था.

Trending news