न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में धोनी की टीम का हिस्सा रहे ब्रेंडन मैक्कलम ने भी धोनी की जमकर तारीफ की है.
Trending Photos
नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ पांचवे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया के 'बाहुबली' महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच दिया है. पाल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में धोनी ने एक बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड की बराबरी थी और अब पांचवे वनडे में उस रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है. भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करके इतिहास रच दिया. धोनी के इस कारनामे के बाद दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है. एमएस धोनी ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे में अकीला धनंजय को स्टम्पिंग करते हुए वनडे में 100 स्टम्पिंग पूरी की. इसके साथ ही धोनी दुनिया में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने सबसे ज्यादा स्टम्पिंग के के मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया था.
धोनी ने पांचवें वनडे में श्रीलंकाई पारी के 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर अकिला धनंजय को स्टम्पिंग करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग का विश्व रिकॉर्ड बनाया. धोनी वनडे में 100 स्टम्पिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने अपना 301वां वनडे खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की, जबकि संगकारा ने 404 वनडे में 99 स्टम्पिंग की थी.
धोनी की इस सफलता पर देश-दुनिया के क्रिकेटर उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. अब न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में धोनी की टीम का हिस्सा रहे ब्रेंडन मैक्कलम ने भी धोनी की जमकर तारीफ की है. मैक्कलम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की तारीफ करते हुए लिखा, ''शानदार उपलब्धि, एम एस धोनी. 100 स्टंपिंग का आंकड़ा हैरान करने वाला है. मैं अभी भी सोच में हूं कि जब आपके दिमाग में और भी कई चीजें चल रही होतीं हैं तो ऐसे में आप इतनी फुर्ती के साथ बेल्स कैसे उड़ा देते हैं.”
मैक्कलम ने आगे कहा, ''मैंने भी अपने देश के लिए 10 साल विकेटकीपिंग की है लेकिन जब मैंने विकेटकीपिंग करना छोड़ा तो मेरी कमर लगभग टूट चुकी थी और इससे मुझे पूरी जिंदगी परेशानी उठानी पड़ सकती है लेकिन फिर वहीं एक ऐसा शख्स भी है जो पूरे करियर के दौरान तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग करता रहा है या कर रहा है. इसके अलावा वो टीम का कप्तान और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी रहा है. ऐसे में इतनी जिम्मेदारी के बीच इतनी तेजी से गिल्लिंया बिखेरना वाकई हैरान करने वाला है.”
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में अपना 300वां वनडे मैच खेला था और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन, गांगुली, द्रविड़, अजहर और युवराज के बाद छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए. वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग की बात करें, तो धोनी ने अब तक 2004 से 2017 के दौरान 100 स्टंप किए हैं.
बनाया 'नॉटआउट' का वर्ल्ड रिकॉर्ड
धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में 'नॉटआउट' का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी इस मैच में 49 रनों पर नाबाद लौटे हैं. बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के रिकॉर्ड में चमिंडा वास और शॉन पोलाक की बराबरी कर ली थी. धोनी अभी तक 73 बार वनडे क्रिकेट में नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 40 बार नॉट आउट रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 27 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है. वहीं धोनी टी-20 में कुल 33 बार नॉट आउट रहे हैं और लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 12 बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने खेल के इस फॉर्मेट में 9 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है.
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से धोकर क्लीन स्वीप करने में कामयाबी पाई थी. भारत ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था.