कप्तान विराट कोहली ने साथियों के साथ डांस करते हुए वीडियो को किया अपलोड, वीडियो हुआ वायरल.
Trending Photos
एक तरफ भारत के क्रिकेट प्रेमी तिरुवनंतपुरम में होने वाले भारत न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टी20 मुकाबले में भारत की जीत की प्रार्थना के साथ मौसम की मेहरबानी की दुआ कर रहे हैं, वहीं उनकी पिछले मैच में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर भी काफी आशंकाएं हैं. ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया अपने स्तर पर तैयारी नहीं कर रही होगी या उनपर दबाव नहीं होगा. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का अपने साथी शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के साथ डांस करता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे खुद कोहली ने सोशल मीडीया पर अपलोड किया है. गौरतलब है कि राजकोट में सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की हार के बाद भी टीम ने अपने कप्तान का बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
One from last night, chilling with the boys! @SDhawan25 @hardikpandya7 pic.twitter.com/1qLzvWYdtf
— Virat Kohli (@imVkohli) November 7, 2017
इस वीडियो में तीनों खिलाड़ी काफी खुश होने के साथ साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उनपर अंतिम टी20 मैच का कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं है. मंगलवार को सुबह अपलोड किए ट्विट में खुद विराट ने लिखा है कि यह पिछली रात की बात है, और लड़कों के साथ वे ‘चिल’ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ‘तिरुवनंतपुरम’ में मुकाबला भारत, न्यूजीलैंड और बारिश के बीच दिलचस्प होने की उम्मीद
गौरतलब है कि इस तरह की मस्ती खिलाड़ियों में सीरीज के दौरान आम है. खिलाड़ी मानसकि रूप से तरोताजा रहने के लिए ऐसी एक्टिविटी करते रहते हैं. कई बार टीम मैनेजमेंट भी ऐसी गतिविधियों का आयोजन करती है जिससे कि खिलाड़ी अपनी ताजगी बनाए रखते हैं और हमेशा मैच के बारे में ही नहीं सोचते रहते हैं.
वहीं राजकोट टी20 हारने के बाद तिरुवनंतपुरम में जीत के लिए टीम इंडिया पर एक दबाव होगा. तिरुवनंतपुरम मैच में बारिश के साया मंडरा रहा है. सोमवार को ही वहां काफी बारिश हुई थी. जिससे लंबे समय तक मैदान पर कवर्स पड़े रहे.