India vs Australia Test Series: रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के लिए इस साल सबसे बड़ा टास्क ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज को जीतना है. बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया. अब न्यूजीलैंड की बारी है. कीवी टीम 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत दौरे पर आएगी. उसके बाद 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी.
Trending Photos
India vs Australia Test Series: रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के लिए इस साल सबसे बड़ा टास्क ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज को जीतना है. बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया. अब न्यूजीलैंड की बारी है. कीवी टीम 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत दौरे पर आएगी. उसके बाद 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. इस सीरीज में अभी भी करीब 2 महीने से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन अभी से ही टीम सेलेक्शन को लेकर चर्चा हो रही है.
ओपनिंग में जगह खाली नहीं
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. उसके बाद एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट होगा. इसके बाद तीन टेस्ट मैच ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. टीम इंडिया में ओपनिंग को लेकर अभी कोई जगह खाली नहीं है, लेकिन तीसरे ओपनर को लेकर कई खिलाड़ियों में जंग है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम के मुख्य ओपनर होंगे.
कौन होगा टीम इंडिया का तीसरा ओपनर?
अब सबसे बड़ा सवाल है कि रोहित और यशस्वी के बाद तीसरा ओपनर कौन होगा? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज काफी लंबी होगी. इस दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में रोहित और यशस्वी के बाद तीसरे ओपनर के लिए कई खिलाड़ियों के नाम की चर्चा चल रही है. ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन इस रेस में फिलहाल आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Video: रिंकू सिंह के हाथ पर 5 छक्कों की निशानी, स्टार क्रिकेटर ने बनवाया अनोखा टैटू
अब तक प्लेइंग-11 में नहीं मिला मौका
अभिमन्यु की बात करें तो उन्हें 97 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हैं. 29 साल के हो चुके अभिमन्यु को अब तक भारतीय प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया है. उन्हें टेस्ट टीम के लिए बुलाया है, लेकिन वह प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना सके हैं. अब उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर लगता है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें चुना जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: वर्ल्ड कप में रहना है जिंदा तो पाकिस्तान को होगा पीटना, जान लें 'करो या मरो' वाले मैच की Full Details
5 मैचों में 4 शतक ठोके
अभिमन्यु ने अपने पिछले 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 शतक लगाए हैं. वह बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने फरवरी 2024 में बिहार के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. उसके बाद सितंबर 2024 में दलीप ट्रॉफी के दौरान इंडिया बी के लिए इंडिया सी के खिलाफ नाबाद 157 रन बनाए. उन्होंने इंडिया बी के लिए इंडिया डी के खिलाफ 116 रन की पारी खेली. अब ईरानी कप में इस अनुभवी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी चैंपियन के खिलाफ 191 रन की पारी खेली है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, भारत का यह खिलाड़ी करता है सबसे ज्यादा स्लेजिंग, हो गया बड़ा खुलासा
अभिमन्यु का करियर
दिसंबर 2013 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले अभिमन्यु ने बंगाल के लिए 97 मैच खेले हैं. इस दौरान 166 पारियों में उन्होंने 48.44 की औसत से 7315 रन बनाए हैं. अभिमन्यु का हाईएस्ट स्कोर 233 रन है. उन्होंने 25 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. अभिमन्यु ओपनिंग के अलावा तीसरे क्रम पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह क्रीज पर लंबे समय तक टिके रह सकते हैं. ऐसे में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं.