CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फाइनल मैच में हार, कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर से संतोष
Advertisement
trendingNow11292964

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फाइनल मैच में हार, कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर से संतोष

Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. 

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फाइनल मैच में हार, कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर से संतोष

Commonwealth Games 2022: यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत को ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने हराकर फाइनल  मुकाबला जीत लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को काटे की टक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास का पहला गोल्ड मेडल पक्का किया. 

ऐसा रहा ये फाइनल मुकाबला

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 162 रन का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया इस लक्ष्य के जवाब में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए उन्होंने 43 गेंद में 65 रन की पारी खेली. इसी के साथ टीम इंडिया को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंडिया प्लेइंग XI : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमाइमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हायेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जॉनसन, अलाना किंग, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन

CWG 2022 में टीम इंडिया 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम (Team India) ने अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को की थी. टीम इंडिया का पहला मैच 29 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसमें टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. भारत ने तीसरा मैच बारबाडोस के खिलाफ जीता और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया. वहीं फाइनल मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हराया. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news