Emerging Asia Cup Semifinal Scenario: भारत की राह आसान तो बाहर होने के कगार पर पाकिस्तान, ये हैं सेमीफाइनल के समीकरण
Advertisement
trendingNow12481267

Emerging Asia Cup Semifinal Scenario: भारत की राह आसान तो बाहर होने के कगार पर पाकिस्तान, ये हैं सेमीफाइनल के समीकरण

ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Semifinal Scenario: टेस्ट क्रिकेट के रोमांच के बीच क्रिकेट फैंस को टी20 मैचों का भी मजा मिल रहा है. एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में युवा खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है.

Emerging Asia Cup Semifinal Scenario: भारत की राह आसान तो बाहर होने के कगार पर पाकिस्तान, ये हैं सेमीफाइनल के समीकरण

ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Semifinal Scenario: भारत-न्यूजीलैंड और पाकिस्तान-इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें हैं. पाकिस्तान ने मुल्तान में पहला टेस्ट हारने के बाद बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया. इसके बाद मुल्तान में ही उसने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सनसनी मचा दी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हराकर सबको चौंका दिया. 

इस टूर्नामेंट पर सबकी नजर

टेस्ट क्रिकेट के रोमांच के बीच क्रिकेट फैंस को टी20 मैचों का भी मजा मिल रहा है. दरअसल, दो बड़ी सीरीज के दौरान ही ओमान के मस्कट में एक बड़ा टूर्नामेंट खेला जा रहा है. एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) में युवा खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. भारतीय सीनियर टीम और मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की कप्तानी में भारत ए ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है. उसने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था.

ये भी पढ़ें: जो कोहली की कप्तानी में नहीं हुआ, वह रोहित की कैप्टेंसी में हो गया, हिटमैन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इंटरनेशल प्लेयर्स ने बढ़ाया रोमांच

भारतीय टीम में इंटरनेशन क्रिकेट खेल चुके अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और राहुल चाहर हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तानी टीम में मोहम्मद हारिस, हैदर अली, शाहनबाज दहानी जैसे खिलाड़ी सीनियर लेवल पर खेल चुके हैं. ऐसे में यह टूर्नामेंट और ज्यादा रोमांचक हो गया है. पिछली बार पाकिस्तान ए ने खिताब पर कब्जा किया था, लेकिन इस बार वह पहले ही राउंड में बाहर होने के कगार पर आ गया है. दूसरी ओर, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction Date Venue: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से होगी आईपीएल ऑक्शन की टक्कर? शहर और तारीख पर आया बड़ा अपडेट

पॉइंट्स टेबल का हाल

एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान के अलावा यूएई और मेजबान ओमान है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग की टीमें हैं. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप ए में यूएई और भारत को एक-एक मैच में जीत मिली है. दोनों के खाते में 2-2 अंक है. यूएई नेट रनरेट में भारत से बेहतर है. उसका नेट रनरेट +0.378 है. इस कारण वह पहले स्थान पर है. भारत का नेट रनरेट +0.350 है. पाकिस्तान और ओमान का खाता नहीं खुला है. पाकिस्तान का नेट रनरेट -0.350 और ओमान का -0.378 है.

ये भी पढ़ें: सहवाग ने पाकिस्तानी कप्तान को बनाया था 'मूर्ख', सिक्स लगाकर बेंगलुरु में उतार दी थी इज्जत

सेमीफाइनल के समीकरण

सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें पहुंचेंगी. भारत अगर बाकी बचे 2 मैचों में यूएई और ओमान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम को हरा देता है तो आसानी से सेमीफाइल में पहुंच जाएगा. एक मैच हारने की स्थिति में उसकी राह कठिन हो जाएगी. वहीं, दो मुकाबलों में हारने पर वह बाहर हो सकता है. दूसरी ओर, पाकिस्तान को अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी है. एक भी मैच में हार उसे भारी पड़ेगी. यूएई को आगे बढ़ने के लिए सिर्फ एक मैच में जीत चाहिए. हालांकि, उसे अब भारत और पाकिस्तान से खेलना है. ऐसे में उसे एक मैच में उलटफेर करना होगा.

Trending news