सचिन ने इस वीडियो संदेश में कहा, 6 अक्टूबर को भारत में अंडर-17 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ये हम सबके के लिए एक बड़ा मौका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत पहली बार किसी फीफा विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इसके साथ ही उसे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका भी मिला. टूर्नामेंट के दौरान 52 मैचों का आयोजन 6 अक्टूबर से 28 अक्तूबर तक होगा. इस दौरान दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, गोवा, गुवाहाटी और कोलकाता के स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात के बाद भारत पांचवां एशियाई देश है जो 1985 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम का हौसला अफजाई करते हुए क्रिकेट के मसीहा कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें: FIFA U17: भारत में पहली बार 'फुटबॉल का महाकुंभ', जानें 10 खास बातें
सचिन अंडर-17 फुटबॉल टीम को शुक्रवार से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर भारतीय टीम के नाम वीडियो संदेश पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, ‘अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम को मेरी शुभकामनाएं! अपने खेल को एंजॉय करें और अपने सपनों का पीछा करें क्योंकि सपने भी सच होते हैं.’
My best wishes to the @IndianFootball U-17 team for the World Cup! Enjoy your game & chase your dreams because dreams do come true! @FIFAcom pic.twitter.com/lrqgX1olD5
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 5, 2017
सचिन ने इस वीडियो संदेश में कहा, ‘कल (6 अक्टूबर) से भारत में अंडर-17 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ये हम सबके के लिए एक बड़ा मौका है. जिस तरह की प्रतिक्रिया इस टूर्नामेंट को मिली है वह अविश्वसनीय है. मैं इससे बहुत खुश हूं. लेकिन यहां हमें इंडिया को मैदान के अंदर और बाहर कुछ खास कर दिखाने का मौका है,’ मैदान के बाहर हम कितने अच्छे मेजबान हैं और हमने इस प्रतियोगिता को लेकर कैसी तैयारी की है और मैदान के अंदर हम कितने कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं. मुझे पूरा यकीन है कि खिलाड़ी अपना बेस्ट देंगे, कम ऑन इंडिया दिखा दो, ऑल द वेरी बेस्ट बॉयज.’
बता दें कि फीफा अंडर 17 शेड्यूल के मुताबिक, राउंड ऑफ मुकाबले 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक औप इसके बाद क्वार्टर फाइनल 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को खेला जाएगा. 25 अक्टूबर सेमीफाइनल और अंतिम और खिताबी मुकाबला 28 अक्टूबर को खेला जाएगा.