तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिये अच्छे अभ्यास की कवायद में भारत ने अभ्यास मैच खेलने की अपनी योजना को खत्म करके दक्षिण अफ्रीका दौरे में नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने चार युवा तेज गेंदबाजों की सेवाएं लेने का फैसला किया है
Trending Photos
नई दिल्ली : तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिये अच्छे अभ्यास की कवायद में भारत ने अभ्यास मैच खेलने की अपनी योजना को खत्म करके दक्षिण अफ्रीका दौरे में नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने चार युवा तेज गेंदबाजों की सेवाएं लेने का फैसला किया है. ये चार तेज गेंदबाज हैदराबाद के मोहम्मद सिराज, मध्यप्रदेश के अवैश खान, दिल्ली के नवदीप सैनी और केरल के यार्कर विशेषज्ञ बासिल थम्पी हैं.
ये सभी तेज गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं तथा रणजी और आईपीएल में तथा भारत ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं.
वनडे क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, BCCI का नया कार्यक्रम बना मुसीबत
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘टेस्ट टीम में शामिल चोटी के पांच गेंदबाजों के बाद ये चारों अगले स्तर के तेज गेंदबाज हैं. टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाजों को नेट सत्र के दौरान थकाना से बचाना जरूरी है और इसलिए अच्छा अभ्यास मुहैया कराने के लिये अगले स्तर के तेज गेंदबाजों को वहां भेजा जाएगा.’’
Birthday Special : फाइटर जिसने कैंसर से लड़कर जिताया था टीम इंडिया को वर्ल्डकप
गौरतलब है कि इन गेंदबाजों में से एक भी गेंदबाज ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. गौरतलब है कि इसी महीने 24 तारीख को ही श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज समाप्त हो रही है और उसके दो दिन बाद ही टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना जहां उसे एक अभ्यास मैच के बाद पांच जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना था.
अभ्यास मैच रद्द हो गया है
लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से वह अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया बताया जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया का जोर वहां पहुंच कर केवल नेट प्रैक्टिस का विकल्प ही रहेगा और इसी के लिए इन गेंदबाजों का चुना गया है.