प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा? कोहली-रोहित पर कह दी ये बात, पोंटिंग पर भी बरसे
Advertisement
trendingNow12509170

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा? कोहली-रोहित पर कह दी ये बात, पोंटिंग पर भी बरसे

Gautam Gambhir press conference: न्यूजीलैंड के खिलाफ होमग्राउंड पर शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया जा रही है. वहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों के जवाब दिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा? कोहली-रोहित पर कह दी ये बात, पोंटिंग पर भी बरसे

Gautam Gambhir press conference: न्यूजीलैंड के खिलाफ होमग्राउंड पर शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया जा रही है. वहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने इस दौरान साफ कर दिया कि पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर कुछ भी साफ नहीं है. इसके अलावा जब उनसे घरेलू सीरीज में हार के बाद दबाव के बारे में पूछा गया तो वह झल्ला गए.

सोशल मीडिया से कोई फर्क नहीं: गंभीर

गंभीर ने हालिया सीरीज में टीम की विफलता और सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने पर कहा, ''सोशल मीडिया मेरे जीवन में और किसी के जीवन में क्या अंतर लाता है? जब मैंने यह काम संभाला, तो मुझे हमेशा पता था कि यह एक बहुत ही कठिन काम होने वाला है और साथ ही एक बहुत ही प्रतिष्ठित काम भी है. मुझे नहीं लगता कि मैं दबाव महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मेरा काम पूरी तरह से ईमानदार होना है. इस ड्रेसिंग रूम में कुछ अविश्वसनीय रूप से सख्त लोग हैं जिन्होंने देश के लिए कुछ महान चीजें हासिल की हैं और देश के लिए कुछ महान चीजें हासिल करना जारी रखेंगे. इसलिए उन्हें और भारत को कोचिंग देना एक बड़ा सम्मान है.''

रोहित और विराट पर उठे सवाल

घरेलू सीरीज में भारत के कप्तान रोहित और दिग्गज बल्लेबाज विराट पूरी तरह फेल रहे. दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 5 टेस्ट मैचों में 200 रन भी नहीं बना पाए. इस कारण यह कहा जा रहा है कि कोहली और रोहित का करियर अब अंतिम दौर में है. ऑस्ट्रेलिया में फेल होने के बाद दोनों का टेस्ट करियर भी समाप्त हो सकता है. ऐसे में यह दौरा इन दो दिग्गजों के लिए काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दोनों की फॉर्म पर बयान दिया था.

ये भी पढ़ें: ​W, W, W...आईपीएल ऑक्शन से पहले खूंखार बॉलर ने गेंद से उगली आग, हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, Video

गंभीर ने किया दिग्गजों का बचाव

रोहित और विराट के फॉर्म से जुड़ी चिंताओं पर गंभीर ने कहा, ''बिल्कुल नहीं...रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए, भारतीय क्रिकेट के लिए उनकी क्या चिंताएं हैं? विराट और रोहित अविश्वसनीय रूप से मजबूत व्यक्ति हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और वे बहुत कुछ हासिल करना जारी रखेंगे. वे अभी भी वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं. वे अभी भी जुनूनी हैं. वे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं और यह कुछ ऐसा है जो बहुत महत्वपूर्ण है. उस ड्रेसिंग रूम में जो भूख है वह मेरे लिए और उस ड्रेसिंग रूम के सभी लोगों के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि बहुत भूख है, खासकर पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद.''

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने जिसे टीम से निकाला, उसने बल्ले से जमकर कूटे रन, अब IPL Auction में होगी मारामारी

'मैं यहां बैठकर बचाव नहीं करने वाला'

न्यूजीलैंड सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गंभीर ने कहा, ''जाहिर है, सीख यह है कि हम स्वीकार करते हैं कि हम हार गए. मैं यहां बैठकर बचाव नहीं करने वाला हूं. मुझे लगता है कि हम तीनों विभागों में हार गए. वे ज्यादा पेशेवर थे और हम इसे स्वीकार करते हैं. मुझे लगता है कि हमें जो आलोचना मिल रही है, हम उसे दोनों हाथों से लेते हैं और हम आगे बढ़ते रहते हैं. हर दिन बेहतर होते रहते हैं. रोहित के साथ मेरा रिश्ता अविश्वसनीय रहा है...तीन टेस्ट मैचों से पहले, हमने कानपुर में भी एक अविश्वसनीय टेस्ट मैच खेला था. मुझे पता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इससे कुछ भी नहीं बदलता है. ऑस्ट्रेलिया एक नई सीरीज और एक नया प्रतिद्वंद्वी है. हम यह सोचकर मैदान पर उतरते हैं कि हम निश्चित रूप से उस सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे.''

Trending news