गौतम गंभीर ने राष्ट्रगान के समय खड़े न होने वालों पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1348194

गौतम गंभीर ने राष्ट्रगान के समय खड़े न होने वालों पर साधा निशाना

गौतम गंभीर ने ऐसे लोगों पर अपने ट्विटर के माध्यम से निशाना साधा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : देश में इन दिनों सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाने के विषय पर बहस छिड़ी हुई है. सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद तो इस पर और भी चर्चा शुरू हो गई है. जहां एक पक्ष खुलकर ये कह रहा है कि राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए और उसके प्रति सम्मान दिखाया जाना चाहिए. वहीं दूसरा पक्ष खुलकर इसकी मुखालफत कर रहा है. खुद सिनेमा से ताल्लुक रखने वाले कमल हासन ये कह चुके हैं कि लोगों को देशभक्ति दिखाने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन दूसरी तरफ गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर हैं, जो इस मामले पर अपने तर्क रख रहे हैं.

  1. गौतम पहले भी इस तरह के मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं
  2. इस समय टीम इंडिया के बाहर चल रहे हैं गौतम गंभीर
  3. राष्ट्रगान के मुद्दे पर आलोचकों को दिया करारा जवाब

गौतम गंभीर ने ऐसे लोगों पर अपने ट्विटर के माध्यम से निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है... क्लब के बाहर हम 20 मिनट तक इंतजार कर सकते हैं. अपने पसंसदीदा रेस्त्रां के सामने हम 30 मिनट इंतजार कर सकते हैं लेकिन राष्ट्रगान के लिए 52 सेकंड खड़े होना मुश्किल है.

दरअसल गौतम ने एक ट्विट के जरिए कई लोगों पर निशाना साधा है, जो सिनेमा हॉल में अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान बजाए जाने का विरोध करते रहे हैं.

विराट पर स्मिथ का बड़ा आरोप, कहा- उन्हें मैदान पर लड़ाई पसंद है

हालांकि कुछ फैंस ऐस भी थे, जिन्होंने कहा कि नेशनल एंथम के लिए खड़े होना उनकी पर्सनल च्वाइस है. इस पर दूसरे यूजर्स ने याद दिलाया कि ये पर्सनल च्वाइस नहीं बल्कि ड्यूटी होती है. एक यूजर ने लिखा कि कितने लोग सिनेमा हॉल के बाहर टिकट के लिए घंटों खड़े रहते हैं.

PICS : टीम इंडिया का कानपुर पहुंचने पर हुआ 'खास गमछे' से स्वागत

इस मामले में शीर्ष कोर्ट कह चुका है कि देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमाघर में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा होना जरुरी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को नियंत्रित करने के लिए नियमों में संशोधन पर विचार करने को कहा है.  इसके बाद से ही इस मामले में दोनों पक्ष अपनी अपनी दलीलें रख रहे हैं.

Trending news