CSK cvs GT: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिखर गई CSK... सुदर्शन-गिल के तूफान में उड़े माही के धुरंधर, गुजरात की शानदार जीत
Advertisement
trendingNow12243050

CSK cvs GT: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिखर गई CSK... सुदर्शन-गिल के तूफान में उड़े माही के धुरंधर, गुजरात की शानदार जीत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए गुजरात और चेन्नई के बीच हाइ-स्कोरिंग मैच में शुभमन गिल की टीम ने बाजी पारी. गिल और साई सुदर्शन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. गुजरात की यह इस सीजन में 5वीं जीत है.

CSK cvs GT: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिखर गई CSK... सुदर्शन-गिल के तूफान में उड़े माही के धुरंधर, गुजरात की शानदार जीत

CSK vs GT Match Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए गुजरात और चेन्नई के बीच हाइ-स्कोरिंग मैच में शुभमन गिल की टीम ने बाजी पारी. गिल और साई सुदर्शन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. गुजरात की यह इस सीजन में 5वीं जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल (104 रन) और साई सुदर्शन (103 रन) के शतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 231 रन बनाए. बड़े टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 196 रन ही बना सके और 35 रन से मुकाबला हार गए. चेन्नई सुपर किंग्स की यह सीजन में छठी हार है, जबकि गुजरात के इस जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं.

गिल-सुदर्शन का स्पेशल शो

पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की नाक में दम पर दी. ये दोनों बल्लेबाज पारी के 18वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे और शतक लगाए. शुभमन गिल ने करीब-करीब 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 104 रन ठोके. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 55 गेंदें लीं, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के भी शामिल रहे. दूसरी तरह गिल का साथ सुदर्शन ने भी बखूबी निभाया और चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 103 रन मात्र 51 गेंदों में बनाए. इसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा डेविड मिलर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. शाहरुख खान पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. उन्होंने 2 रन बनाए.

डेरिल-अली ने की कोशिश

बड़े टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के टॉप-3 बल्लेबाज 10 रन पर ही पवेलियन लौट गए. अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर संदीप वॉरियर का शिकार बने. रचिन रवींद्र को डेविड मिलर ने 1 रन के निजी स्कोर पर रनआउट किया. वहीं, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही उमेश यादव का शिकार बने. इसके बाद डेरिल मिचेल और मोईन अली ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को पटरी पर लौटाते हुए जीत की उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन मोहित शर्मा ने मिचेल को आउट कर चेन्नई को चौथा झटका दिया. मिचेल ने 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के कुछ रन बाद मोईन अली भी चलते बने. अली को 56 रन के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा ने ही आउट किया.

दुबे-धोनी का नहीं चला जादू

मिचेल-अली के आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की जरूरत थी. हालांकि, शिवम दुबे और एमएस धोनी ने बड़े शॉट्स लगाए जरूर लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं थे. दुबे 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा 18 रन ही बना सके. वहीं, धोनी ने 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 26 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर भी नाबाद रहे, उन्होंने 3 रन बनाए.

गुजरात की शानदार बॉलिंग 

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को जीत तक पहुंचने नहीं दिया. हालांकि, कुछ गेंदबाजों ने रन जरूर लुटाए, लेकिन विकेट लेकर टीम ने CSK को बैकफुट पर धकेला. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहित शर्मा ने लिए. उन्होंने चेन्नई के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. राशिद खान को 2 विकेट मिले. उमेश यादव और संदीप वॉरियर को 1-1 सफलता मिली.

चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. माही के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए गिल और सुदर्शन ने जमकर चौके छक्के बरसाए. चेन्नई के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज तुषार देशपांडे रहे, जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया. बाकी गेंदबाज कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके. सिमरजीत सिंह सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने चार ओवर में 60 रन लुटा दिए. वहीं, डेरिल मिचेल ने 4 ओवर में 52 रन दिए. मिचेल सैंटनर ने दो ओवर में 31 रन लुटाए. शार्दुल ठाकुर बिना विकेट लिए भी किफायती साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए. वहीं, रविंद्र जडेजा भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और दो ओवर में 29 रन लुटा दिए.

चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. माही के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए गिल और सुदर्शन ने जमकर चौके छक्के बरसाए. चेन्नई के लिए एकमात्र सफल गेंदबाज तुषार देशपांडे रहे, जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया. बाकी गेंदबाज कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके. सिमरजीत सिंह सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने चार ओवर में 60 रन लुटा दिए. वहीं, डेरिल मिचेल ने 4 ओवर में 52 रन दिए. मिचेल सैंटनर ने दो ओवर में 31 रन लुटाए. शार्दुल ठाकुर बिना विकेट लिए भी किफायती साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए. वहीं, रविंद्र जडेजा भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और दो ओवर में 29 रन लुटा दिए.

प्लेऑफ की रेस रोमांचक

गुजरात ने यह मैच जीत कर प्लेऑफ की रेस को और भी रोमांचक कर दिया है. गुजरात टाइटंस की टीम 12 मैचों में पांच जीत के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ चौथे पायदान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के 12 अंक हैं. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम आखिरी पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के 12-12 अंक हैं वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के 14 अंक हैं. अब यह तो आने वाले मुकाबला ही बता पाएंगे की टॉप 4 में किन टीमों की जगह पक्की होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप-2 में हैं. हालांकि, रन रेट के हिसाब से कोलकाता टॉप पर है. राजस्थान की टीम दूसरे नंबर पर है. इस सीजन में अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है.

Trending news