VIDEO : शतक जड़ने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने मनाया ऐसा जश्न, हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल
Advertisement
trendingNow1349590

VIDEO : शतक जड़ने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने मनाया ऐसा जश्न, हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

 हर खिलाड़ी का अपनी खुशी जाहिर करने का एक अलग स्टाइल होता है, लेकिन इस भारतीय क्रिकेटर ने जिस ढंग से अपने शतक का जश्न मनाया है, उसे देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में भी बल पड़ जाएंगे. 

शतक लगाने के बाद गुरकीरत मान ने मनाया मजेदार जश्न (Screen Grab)

नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर शतक जड़ने के बाद या विकेट लेने के बाद खिलाड़ियों को जश्न मनाते तो आपने देखा ही होगा. कोई हवा में बल्ला लहराता तो खुशी से जमीन चूमता है. कोई साथी खिलाड़ी के गले लग जाता है तो कोई झूमकर नाचने लगता है. हर खिलाड़ी का अपनी खुशी जाहिर करने का एक अलग स्टाइल होता है, लेकिन इस भारतीय क्रिकेटर ने जिस ढंग से अपने शतक का जश्न मनाया है, उसे देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में भी बल पड़ जाएंगे. 

  1. गुरकीरत मान पंजाब की तरफ से खेलते हैं
  2. रणजी मैच पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच खेला जा रहा है 
  3. गुरकीरत ने 112 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली

दरअसल, रणजी मैच में क्रिकेटर गुरकीरत मान ने शतक जड़ने के बाद ऐसा जश्न मनाया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. रणजी ट्रॉफी 2017-18 में पंजाब की टीम की तरफ से खेल रहे गुरकीरत मान ने 112 गेंदों में शानदार 111 रनों की पारी खेली. इस दौरान शतक जड़ने के बाद गुरकीरत ने बेहद ही मजेदार अंदाज में अपने शतक का जश्न भी मनाया.

VIDEO : विकेट लेने के बाद खिलाड़ी ने मनाया ऐसा जश्न, हंसते-हंसते पेट में पड़ जाएंगे बल

गुरकीरत ने शतक जड़ने के बाद पहले तो बल्ला हवा में उठाया. उसके बाद अचानक अपना बल्ला और हेलमेट मैदान पर रखकर जमीन पर बैठ गए. दरअसल, गुरकीरत शतक के बाद फोटो खिंचाने के लिए जमीन पर बैठककर ही पोज देने लेंगे. उनका यह अंदाज काफी मजेदार था. मैदान में मौजूद खिलाड़ी भी गुरकीरत के इस जश्न को देखकर हैरान रह गए. 

बता दें कि सर्किल ऑफ क्रिकेट ने 27 वर्षीय खिलाड़ी गुरकीरत मान का ये वीडियो टि्वटर पर पोस्ट किया है. 

गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी का यह मैच पंजाब और छत्तीसगढ़ के बीच रायपुर में खेला जा रहा था. बता दें कि रायपुर में खेले जा रहे मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने पहली पारी में 238 रन पर सभी विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद पंजाब ने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 481 रन बना लिए थे. दूसरा दिन पूरी तरह से अनमोलप्रीत सिंह और गुरकीरत मान के नाम रहा. अनमोलप्रीत सिंह ने 171 रन की नाबाद पारी खेली जबकि गुरकीरत ने 111 रन बनाकर टीम का सम्मान बढ़ाया. 

 

Trending news