PIC: सेंचुरियन वनडे से पहले बदला हार्दिक पांड्या के बालों का रंग
Advertisement
trendingNow1370968

PIC: सेंचुरियन वनडे से पहले बदला हार्दिक पांड्या के बालों का रंग

डरबन वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास भी लौटता हुआ नजर आ रहा है. 

भारत ने पहला मैच जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली है (File Photo)

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज (4 फरवरी) सुपर स्पोर्ट पार्क पर जब आमने-सामने होंगी तो दोनों टीमें जीत के सिवाए कुछ और नहीं चाहेंगी. भारत ने पहला मैच जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली है. उसकी कोशिश अब अपनी बढ़त को आगे ले जाने की है तो मेजबान टीम की कोशिश बराबरी करने की है. सीरीज से पहले मेजबानों को अब्राहम डिविलियर्स के चोटिल हो जाने से झटका लगा था और अब दूसरे मैच से पहले कप्तान फुफ डु प्लेसिस के सीरीज से बाहर होने के कारण वह और परेशानी में आ गई है. उनके स्थान पर दो मैचों का अनुभव रखने वाले एडिन मार्कराम टीम की कप्तानी करेंगे. डु प्लेसिस की जगह पर फरहान बेहरदीन और डिविलियर्स के स्थान पर हेईनरिक क्लासेन को टीम में जगह मिली है. 

  1. डरबन में पहली बार वनडे मैच जीता भारत 
  2. दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया
  3. दूसरा वनडे सेंचुरियन में खेला जाएगा

वहीं, डरबन वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास भी लौटता हुआ नजर आ रहा है. टेस्ट सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलने वाली भारत ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. भारत ने गुरुवार को किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से परास्त कर दिया. इसी के साथ मेहमान टीम ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 

दक्षिण अफ्रीका की फिटनेस समस्याओं का फायदा उठाने उतरेगा भारत

भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली (112) के वनडे करियर के 33वें शतक, अजिंक्य रहाणे (79) के अर्धशतक के अलावा कुलदीप यादव (34-3) और युजवेंद्र चहल (45-2) की फिरकी की अहम भूमिका रही. कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 269 रनों पर सीमित कर दिया और फिर भारत ने कोहली-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 189 रनों की साझेदारी के दम पर 270 रनों के लक्ष्य को 45.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की. 

आज दूसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाना है. सेंचुरियन में उतरने से पहले टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी अपना लुक बदल लिया है. हार्दिक पांड्या ने अपने बालों का रंग बदला लिया है. उन्होंने अपने बालों में अब नीला कलर करवाया है. 

 

How's that for a Hair-do? What do you make of @hardikpandya93's streaks in Blue? #TeamIndia

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

INDvsSA: सेंचुरियन में धोनी-कोहली बना सकते हैं ये शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक है. वह अक्सर अपने लुक्स में बदलाव करते रहते हैं और बालों का रंग भी बदलते रहते हैं. इस बार उन्होंने अपने बालों को नीले रंग में रंगवाया है. 

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मिली जीत का जश्न भी जोरदार तरीके से मनाया है. इसमें खास बात ये रही कि टेस्ट मैच में जीत का जश्न मानने के समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद रहे थे. 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीत के जश्न का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें टीम इंडिया के सभी खिलाडी मस्ती के अंदाज में फोटोशूट करवा रहे हैं. इसके साथ-साथ टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी के साथ-साथ विराट कोहली, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल के साथ की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की.

 

Amazing last night with the boys @virat.kohli @mahi7781 @yuzi_chahal23 @rahulkl

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

गौरतलब है कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 63 रनों से जीता. भारत के 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 177 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत ने इसी जीत के साथ वांडरर्स में जीत का सिलसिला भी जारी रखा. 

Trending news