T20 World Cup India Squad: 2 साल में कितनी बदली टी20 वर्ल्ड कप की टीम? केएल राहुल समेत 7 खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी
Advertisement
trendingNow12229308

T20 World Cup India Squad: 2 साल में कितनी बदली टी20 वर्ल्ड कप की टीम? केएल राहुल समेत 7 खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी

T20 World Cup India Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें हार्दिक पांड्या उपकप्तान हैं. इस बार टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं.

T20 World Cup India Squad: 2 साल में कितनी बदली टी20 वर्ल्ड कप की टीम? केएल राहुल समेत 7 खिलाड़ियों की हो गई छुट्टी

T20 World Cup India Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें हार्दिक पांड्या उपकप्तान हैं. इस बार टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अब तक इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए हैं. मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में शामिल हैं. 2022 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी. उस टीम के सात खिलाड़ियों को इस बार मौका नहीं मिला है.

राहुल हुए टीम से बाहर
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है. इनमें से राहुल 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल थे. वह उससे पहले 2021 में भी टीम का हिस्सा थे. दोनों बार राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह दोनों टी20 वर्ल्ड कप में फेल हो गए थे. उनके खिलाफ यही रिकॉर्ड गए हैं.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup India Squad: रोहित के 15 रणबांकुरे, किसमें कितना दम..जानें सबका टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

अश्विन का भी कटा पत्ता

राहुल के अलावा रविचंद्रन अश्विन का भी पत्ता कट गया. वह इस बार आईपीएल में अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं. अश्विन विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं. 2022 में चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर भरोसा जताया था, लेकिन इस बार वह भरोसा नहीं जीत पाए. इससे साफ हो गया कि उनका लिमिटेड ओवर्स में करियर समाप्त हो गया है. अश्विन टेस्ट में अभी भी टीम के नंबर-1 स्पिनर हैं.

ये भी पढ़ें: Rinku Singh: 'बुरा लग रहा...', टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए रिंकू सिंह, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

हर्षल और कार्तिक समेत ये खिलाड़ी भी बाहर

2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और दीपक हुड्डा भी इस बार टीम में जगह नहीं बना पाए. इनमें से शमी चोट के कारण बाहर हैं. अगर वह फिट होते तो उनका खेलना करीब-करीब तय था. कार्तिक ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन चयनकर्ता अब भविष्य के बारे में सोच रहे हैं. हर्षल, भुवनेश्वर और दीपक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.

2022 टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन.

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

Trending news