एशेज से बाहर रह कर भी चर्चा में रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की घरेलू सीरीज में प्रदर्शन पर सबकी नजर थी
Trending Photos
नई दिल्ली : एशेज से पहले सितंबर में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की एक लड़ाई का वीडियो सामने आया. लड़ाई की ये घटना ब्रिस्टल के नाइट क्लब में हुई जहां वे वेस्टइंडीज के खिलाफ हई इंग्लैंड की जीत का जश्न मना रहे थे. वीडियो में स्टोक्स एक व्यक्ति को करीब 15 पंच मारते दिखाई दे रहे थे. वे इस ब्रिस्टल विवाद में क्या फंसे, इंग्लैंड टीम में उनकी अहमियत और कमी को लेकर चर्चाओं का सिलसिला जो शुरू हुआ उसने थमने का नाम ही नहीं लिया.
स्टोक्स तो विवाद सुलझने या जांच के अंतिम फैसले तक टीम से बाहर हो गए. झटका इंग्लैंड टीम को लग गया. हालांकि इस बीच स्टोक्स अक्टूबर में स्टोक्स अपनी प्रेमिका क्लारे रैटक्लिफ से शादी के बंधन में बंध गए. उनकी इस शादी को ‘डिवाइन एंड स्प्रिचुअल’ के रूप में बताया गया.
यह भी देखें : मिलिए, इंग्लैंड के लिए जरूरी लेकिन ‘बिगड़ैल’ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से
लेकिन स्टोक्स के इंग्लैंड टीम से बाहर रहने पर सभी विशेषज्ञ, यहां तक कि इंग्लैंड के विशेषज्ञ भी यही कहने लगे कि एशेज में इंग्लैंड को अब मुश्किल हो जाएगी और जब हो गई तो फिर स्टोक्स चर्चा में आ गए.
इसी बीच स्टोक्स को घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत मिल गई और वे न्यूजीलैंड चल दिए तो अटकलों का दौर चल निकला कि स्टोक्स एशेज में इंग्लैंड के संकटमोचन बनने की तैयारी में हैं. इस आग में घी डाला क्रिस वोक्स के बयान में, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर स्टोक्स का एशेज में चयन होता है तो टीम दिल से उनका स्वागत करेगी.
न्यूजीलैंड की घरेलू टीम से किया करार
किन तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए न्यूजीलैंड पहुंचने के एक दिन के भीतर ही स्टोक्स ने वहां की प्रांतीय टीम कैंटरबरी के साथ करार कर लिया. फिर रविवार को ही उनका मैच भी शुरू हो गया. उनकी वापसी निलंबित किए जाने के 69 दिनों के बाद ही हुई थी जो ज्यादा लंबा समय नहीं कहा जा सकता.
यह भी पढ़ें : खुले दिल से स्टोक्स का स्वागत करेगी इंग्लैंड टीम : वोक्स
स्टोक्स कैंटबरी की तरफ से जब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे उम्मीद थी कि स्टोक्स का वह खेल देखने को मिलेगा जिसके लिए वे इतनी चर्चा में हैं. लेकिन दर्शकों और उनके चाहने वालों को निराशा का सामना करना पड़ा. वे सिर्फ दो रन बना कर ही अनारू किचन की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. लेकिन स्टोक्स ने आउट होने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगाया वे सिर्फ 7 गेंद खेल सके और उनके चाहने वाले केवल 6 मिनट तक ही उनको मैदान पर देख सके. हालांकि टीम प्रबंधन को उनकी गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनको लेकर जो चर्चाओं का सिलसिला है वह क्या मोड़ लेगा.