'कालेधन की वापसी से सुधर सकती है अर्थव्यवस्था'
Advertisement
trendingNow123586

'कालेधन की वापसी से सुधर सकती है अर्थव्यवस्था'

उद्योग समूह फिक्की ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का एक रास्ता विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना है।

पणजी : उद्योग समूह फिक्की ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का एक रास्ता विदेशों में जमा काले धन को वापस लाना है।
फिक्की के अध्यक्ष आर.वी. कनोरिया ने शनिवार शाम गोवा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, फिक्की ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 12 सू़त्री एजेंडा दिया था।
उन्होंने कहा कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाकर अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार किया जा सकता है। इसमें उन देशों को उस व्यक्ति के नाम का खुलासा करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए जिसका काला धन जमा है।
उन्होंने बताया कि कुछ देशों मसलन जर्मनी ने स्विट्जरलैंड से अपना पैसा वापस पाने के लिए इस तरह का करार किया है।
कनोरिया ने कहा, 1991 के बाद से हमारी अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है। मैं यह समझने में विफल रहा हूं कि कैसे हम 1991 से पहले की स्थिति में पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था में सालना दस प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि हासिल करने की क्षमता है, लेकिन इस समय उसकी हालत खराब है।
कनोरिया ने कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ रहा है और मौजूदा उधारी सकल घरेलू उत्पाद के 20 फीसद पर पहुंच गई है, जो पहले 10 प्रतिशत थी। (एजेंसी)

Trending news