भारत ने अपने बेहतरीन हरनफनमौला खेल से मंगलवार (13 फरवरी) देर रात सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने अपने बेहतरीन हरनफनमौला खेल से मंगलवार (13 फरवरी) देर रात सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया. इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम करते हुए दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने का इतिहास रचा. भारत ने इससे पहले कभी भी दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं जीती थी. छह दौरों पर हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक जीत को दर्ज किया है. विराट कोहली से पहले भारत के पांच कप्तानों की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज खेली, लेकिन उन्हें हार से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि ये भी कह सकते हैं कि हर हार के साथ भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीकी पिच पर खेलने का नया अनुभव हासिल हो रहा था, जो शायद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के काम आ गई. विराट की सेना ने पिछले दौरों से सबक लेते हुए शानदार खेल दिखाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. आइए एक नजर में जानें भारत कब-कब और किन-किन कप्तानों की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने गई.
1. 1992-1993: कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में भारतीय टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से जीत दर्ज की.
ये भी देखें: VIDEO: शम्सी ने की रोहित को छेड़ने की गलती, फिर 'हिटमैन' ने कुछ ऐसे लिया बदला
2. 1996-1997: सचिन तेंदुलकर ने नेतृत्व में भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीता.
3. 2001-2002: भारतीय टीम में जीत का जज्बा पैदा करने वाले सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका गई, जिसे मेजबान टीम ने 1-0 से जीता.
4. 2006-2007: राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका गई, जिसमें मेजबान टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: INDvsSA : 5 हीरो जिन्होंने दिलाई टीम इंडिया को कभी न भूलने वाली जीत
5. 2010-2011: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही.
6. 2013-2014: महेंद्र सिंह धोनी की ही अगुवाई में भारतीय टीम एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका में सीरीज फतह करने निकली लेकिन, 1-0 से हार का मुंह देखना पड़ा.
7. 2018-2019: विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार गई थी, लेकिन वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 4-1 से आगे चल रही है. अभी एक मैच बचा हुआ हुआ है.
ऐतिहासिक जीत के बाद कोहली ने इन शब्दों में बयां की खुशी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम सीरीज को 5-1 से जीतना चाहती है. पोर्ट एलिजाबेथ में मंगलवार को खेले गए छह वनडे मैचों की सीरीज के पांचवें मैच में 73 रनों से जीत हासिल कर भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इस जीत से खुश कप्तान कोहली ने कहा कि यह इतिहास रचा गया है और इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है.
कोहली ने कहा, "मैं इस जीत से बहुत खुश हूं. टीम का एक और शानदार प्रदर्शन. यह इतिहास रचा गया है और इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है. जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद से ही परिस्थितियां हमारे लिए अच्छी रही हैं. इस सीरीज के बाद हम तसल्ली से बैठकर यह सोचेंगे कि हमें कहां अपने खेल में सुधार करना है."
कप्तान ने कहा, "छह मैचों की सीरीज में 4-1 से मिली जीत अच्छी है, लेकिन हमें निश्चित तौर पर इस सरीज पर 5-1 से कब्जा जमाना है. ऐसा भी हो सकता है कि कई अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिले. हालांकि, अभी सबसे महत्वपूर्ण जीतना है और इसके लिए हम कुछ भी करेंगे." दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच छठा और अंतिम वनडे मैच सेंचुरियन में 16 फरवरी को खेला जाएगा.