पीएम मोदी ने पहले टेस्ट पर अफगानिस्तान की तारीफों के बांधे पुल
Advertisement
trendingNow1409523

पीएम मोदी ने पहले टेस्ट पर अफगानिस्तान की तारीफों के बांधे पुल

बेंगलुरु में  भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के शुरू होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने खुशी जाहिर की.

पीएम मोदी ने अफगानिस्तान टेस्ट पर अफगानिस्तान को बधाई दी है. (फाइल फोटो)

बेंगलुरू : भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के शुरू होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने खुशी जाहिर की है. दोनों ने अपने संदेश में दोनों देशों की टीमों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि यह भारत के लिए अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करना गौरव व सम्मान की बात है और उन्होंने युद्धग्रस्त इस देश की अतुलनीय भावना की प्रशंसा भी की. 

  1. अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट खेल रहा है
  2. पीएम मोदी ने खास तौर पर दोनों देशों को बधाई दी है
  3. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने भी बताया ऐतिहासिक पल

मोदी का संदेश खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पढ़ा जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गर्व और बेहद खुशी का विषय है कि अफगानिस्तान ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच के लिए भारत को चुना. अफगानिस्तान की युवा और प्रतिभाशाली राष्ट्रीय टीम ने 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का एफिलिएट सदस्य बनने के बाद बहुत कम समय में लंबी दूरी पार कर ली है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उसने पिछले साल टेस्ट खेलने का दर्जा हासिल किया. अपनी इस यात्रा के दौरान उसने आईसीसी के अन्य सदस्यों और टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया तथा खेल के विभिन्न प्रारूपों में उनके खिलाफ जीत दर्ज की.’’ 

मोदी ने कहा, ‘‘ये उपलब्धियां चुनौतीपूर्ण और मुश्किल परिस्थितियों में हासिल की गयी. यह हर तरह की चुनौतियों से पार पाने की अफगानिस्तान की अतुलनीय भावना को दर्शाती हैं तथा एक उद्देश्यपूर्ण, स्थिर, एकजुट और शांतिपूर्ण राष्ट्र के लिए आकांक्षाओं का अहसास कराती है.’’ 

प्रधानमंत्री ने दोनों क्रिकेट बोर्ड को बधाई दी और साथ ही भारत और अफगानिस्तान को ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिये शुभकामना दी. उनके संदेश में कहा गया, ‘‘आज क्रिकेट अफगानिस्तान के लोगों को एकजुट कर रहा है. भारत अफगानिस्तान की इस यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलने में गर्व महसूस करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्रेटर नोएडा और देहरादून में घरेलू मैदानों पर अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम की मेजबानी करना भारत के लिए सम्मान की बात है. मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के आयोजन के लिये बधाई देता हूं. मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देता हूं.’’ 

  अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के प्रमुख अतीफ मशाल ने भी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का बयान पढ़ा. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘अफगानिस्तान का राष्ट्रपति होने के नाते मैं भारत के खिलाफ उनके पदार्पण टेस्ट मैच का स्वागत करता हूं. मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने सदी के शुरू में अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा दिया और विश्वास रखा कि अफगानिस्तान एक दिन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलेगा.’’ 

उल्लेखनीय है कि भारत काफी समय पहले से ही अफगानिस्तान क्रिकेट को बढ़ावा दे रहा है. अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिलते है बीसीसीआई ने घोषणा की है कि भारत के क्रिकेट मैदान ही अफगानिस्तान के लिए मेजबानी करेंगे. इसके अलावा यह भी कि अब जो भी विदेशी टीम भारत का दौरा करेगी उसे अफगानिस्तान के साथ मैच खेलना ही पड़ेगा. 

Trending news