सीरीज का चौथा मैच 28 सितंबर को बेंगलुरु और आखिरी वनडे एक अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा.
Trending Photos
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज के शेष बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रविवार (24 सितंबर) को हुई टीम की घोषणा में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का आराम जारी है, जबकि अक्षर पटेल की वापसी हुई है. टीम में और कोई बदलाव नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देर रात एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. पहले तीन वनडे मैचों के लिए पटेल को टीम में चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए थे और जडेजा को उनके स्थापन्न खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया था.
हालांकि जडेजा ने तीन मैचों में से एक भी मैच नहीं खेला. बीसीसीआई ने उन्हें और अश्विन को आराम देने का फैसला करते हुए तीन वनडे मैचों के लिए घोषित टीम में नहीं चुना था. इन दोनों की जगह युजवेंद्र चहल और पटेल को टीम में मौका मिला था. वहीं कुलदीप को अंतिम एकदाश में जगह मिली थी.
बीते तीन मैचों में कुलदीप और चहल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और भारत को सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. ऐसे में चयनकर्ताओं ने अश्विन और जडेजा को आराम देने के फैसले को विस्तार दे दिया है. सीरीज का चौथा मैच 28 सितंबर को बेंगलुरु और आखिरी वनडे एक अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा.
दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-:
टीमें : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी.
INDvsAUS: इंदौर में कायम रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया भी नहीं रोक सकी विजय रथ
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से भारत की शानदार विजय के साथ ही रविवार (24 सितंबर) को यहां होलकर स्टेडियम में मेजबान टीम के अजेय रहने का रिकॉर्ड भी बरकरार रखा. यह इस मैदान पर एक दिवसीय मैचों के प्रारूप में टीम इंडिया की लगातार पांचवीं जीत है. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ का करीब 28,500 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिये बेहद भाग्यशाली रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (24 सितंबर) को खेले गये मैच के अलावा होलकर स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो और वेस्ट इंडीज एवं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक वन डे मैच खेला है. इन चारों मुकाबलों में भी मेजबान टीम ने जीत दर्ज की है.
यह भी कमाल का संयोग है कि चारों मुकाबलों में भारत ने टॉस भी जीता था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले गये मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हालांकि टॉस गंवाया. लेकिन मेजबान टीम ने आखिरकार मैच जीत लिया और इसके साथ ही 3-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली. होलकर स्टेडियम के इतिहास का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 15 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था.
होलकर स्टेडियम में खेले गये एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने 11 अक्तूबर 2016 को न्यूजीलैंड को 321 रन से हराया था. इसके साथ ही सीरीज में 3-0 से ‘क्लीन स्वीप’ किया था. यह मुकाबला इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला टेस्ट मैच था जो भारत की जीत के कारण स्थानीय दर्शकों के लिये खासतौर पर यादगार बन गया था.