विराट कोहली ने 123 रन की पारी खेलकर तेंदुलकर, गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, ग्रेग चैपल, मोहम्मद यूसुफ, कैलिस, मैक्कुलम, रॉस टेलर, ग्रीम स्मिथ, बॉब सिंपसन को अलग-अलग मामलों में पीछे छोड़ दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली ने आज वही मुकाम हासिल कर लिया है, जो करीब 10 साल पहले सचिन तेंदुलकर को हासिल था. कोहली इन दिनों जब भी कोई बड़ी पारी खेलते हैं, तब किसी ना किसी दिग्गज का कोई ना कोई रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (Perth test) तीसरे दिन (शनिवार, 16 दिसंबर) को भी यही हुआ. विराट कोहली ने इस दिन 123 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने ना सिर्फ कुछ विश्व रिकॉर्ड बनाए, बल्कि 10 से अधिक दिग्गजों को अलग-अलग मामलों में पीछे छोड़ दिया. जानिए ऐसे ही 10 रिकॉर्ड:
1. विराट कोहली ने शनिवार को जैसे ही 87वां रन लिया, वैसे ही उनके 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 2600 रन पूरे हो गए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2017 में 2818 रन बनाए थे. वे दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने लगातार दो साल (कैलेंडर ईयर) इंटरनेशनल क्रिकेट में 2600 से अधिक रन बनाए हैं.
2. विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 25वां शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में तीन क्रिकेटरों विवियन रिचर्ड्स, ग्रेग चैपल और मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ दिया. अब वे 25 टेस्ट शतक के साथ इंजमाम उल हक की बराबरी पर हैं. सबसे अधिक टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (51) ने बनाए हैं.
3. विराट कोहली अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट को मिलाकर 63 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने अपना 25वां टेस्ट शतक लगातार सबसे अधिक इंटरनेशनल शतकों के मामले में जैक कैलिस (62) को पीछे छोड़ दिया. अब 63 इंटरनेशनल शतकों के साथ कुमार संगकारा की बराबरी पर हैं. सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) ही विराट से अधिक शतक लगा सके हैं.
4. विराट कोहली ने अपनी 25वीं शतकीय पारी के दौरान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दो बल्लेबाजों ब्रेंडन मैक्कुलम (6453) और रॉस टेलर (6456) को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने इस पारी से पहले 6368 रन बनाए थे. अब उनके नाम 6491 रन दर्ज हैं.
5. विराट कोहली ने 127वीं पारी में 25वां टेस्ट शतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम पारियों में 25 शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर(130), सुनील गावस्कर (138) को पीछे छोड़ दिया. सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (68 पारी) ही विराट से कम पारियों में 25 शतक लगा पाए थे. विराट 25 शतक लगाने वाले 21वें बल्लेबाज हैं.
6. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 19 पारियों में छह टेस्ट शतक लगा दिए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और हरबर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 38 पारियां खेलकर छह टेस्ट शतक लगाए हैं.
7. विराट कोहली बतौर कप्तान 34 इंटरनेशनल शतक जमा चुके हैं. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान ग्रीम स्मिथ (33 शतक) को पीछे छोड़ा. अब बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सिर्फ रिकी पोंटिंग (41 शतक) ही विराट से आगे हैं.
8. विराट कोहली ने बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में विदेश में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिंपसन (1018) को पीछे छोड़ दिया है. विराट इस साल विदेश में बतौर कप्तान 1029 रन बना चुके हैं. अब सिर्फ ग्रीम स्मिथ (1212) ही उनसे आगे हैं.
9. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भी है. इस तरह विराट कोहली इस मैदान पर शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
10. 1990 के बाद ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाले विदेशी बल्लेबाजों में विराट कोहली का औसत सबसे अधिक है. विराट ने यहां 63 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. विराट के अलावा सिर्फ सचिन तेंदुलकर (53.20) ही ऑस्ट्रेलिया में 50 से अधिक की औसत से रन बना सके हैं (इस लिस्ट में उन्हीं बल्लेबाजों को शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कम से कम 15 पारियां खेली हैं).