टीम चयन के सवाल पर भड़के कोहली, पलटकर बोले- आप ही चुन लीजिए टीम, जानें और क्या कहा?
Advertisement
trendingNow1366044

टीम चयन के सवाल पर भड़के कोहली, पलटकर बोले- आप ही चुन लीजिए टीम, जानें और क्या कहा?

मैच हार के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपाेर्टर के तीखे सवाल पर भड़के टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.

बेस्ट प्लेइंग 11 को लेकर पूछा गया था कोहली से सवाल. फोटो : एएनआई

सेंचुरियन : 9 सीरीज जीतने के बाद मिली पहली टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. एक सवाल पर तो कोहली इस कदर भड़के कि उन्होंने उलटे रिपोर्टर पर ही सवाल दाग दिया. बता दें कि दूसरे टेस्ट में 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 151 रनों के स्कोर पर सिमट गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया. इस कारण टीम को दूसरे टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा.

  1. मैच के बाद हो रही थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
  2. दूसरे टेस्ट मैच में भी मिली टीम इंडिया को हार
  3. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज इंडिया ने 0-2 से गंवाई

हम आपको बता रहे हैं कि विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या क्या कहा...

जब भी कोई टीम की हारती है तो कप्तान को तीखे सवालों का सामना करना ही पड़ता है. विराट जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो यहां रिपोर्टर ने उन पर सवाल दागे. ऐसा ही एक सवाल आया कि क्या दूसरे टेस्ट में खेलने वाली टीम ही बेस्ट 11 था. इतना सुनते ही विराट कोहली भड़क उठे, बोले-आपका बेस्ट 11 क्या है. अगर हम जीतते हैं तो क्या वही बेस्ट 11 है. रिजल्ट के हिसाब से बेस्ट 11 निश्चित नहीं किया जा सकता. विराट कोहली इस सवाल पर यहीं नहीं रुके बोले-आप मुझे बताइए बेस्ट 11, फिर हम खेलेंगे.

हार के बाद बिशन सिंह बेदी ने BCCI पर साधा निशाना, कहा-समय क्यों बर्बाद किया

 भारत ने पहले दो मैचों में अंजिक्य रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को उतारा. इसके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों का चयन भी चौंकाने वाला रहा. कोहली ने कहा, ‘‘मैं कह रहा हूं कि हार से निश्चित तौर पर हम आहत हैं लेकिन आप एक फैसला करते हो तो आपको उसका समर्थन करना होता है. हम यहां यह नहीं कह सकते कि तुम एक मैच में नाकाम रहे, तुम इस स्तर पर खेलने के लिये अच्छे नहीं हो. क्या हम भारत में नहीं हारे थे जब हम वहां सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ खेले थे?’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिसे भी चुना जाए वह टीम की तरफ से भूमिका निभाने के लिये अच्छा होना चाहिए. इसलिए हम इतनी बड़ी टीम के साथ यहां आये हैं. वे इस स्तर पर खेलने के लिये अच्छे हैं लेकिन आपको सामूहिक प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. आप यह नहीं कह सकते कि कौन सर्वश्रेष्ठ एकादश है. हम पहले भी ऐसी टीमों के साथ खेले हैं जो वास्तव में मजबूत दिखती थी, लेकिन हमें हार झेलनी पड़ी थी.’

OMG! ये कैसा बुरा रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे चेतेश्वर पुजारा

कोहली से इसके बाद उनकी कप्तानी में खेले गये हर टेस्ट मैच में अलग टीम उतारने के बारे में सवाल किया गया तथा यह भी पूछा गया कि क्या इतने अधिक बदलाव टीम की हार का कारण है. उन्होंने कहा, ‘हम 34 में से कितने टेस्ट मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? 21 जीते हैं (असल में 20)। दो (असल में पांच) हारे हैं। कितने ड्रा रहे? क्या यह मायने रखता है? हम जहां भी खेलते हैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। मैं यहां आपके सवालों का जवाब देने के लिये आया हूं आपसे बहस करने के लिये नहीं आया हूं.’

बल्लेबाज ने विकेटकीपर को लौटाई गेंद और लौटना पड़ा पवेलियन

भारत अभी नंबर एक टीम है लेकिन क्या हार के बाद भी कोहली मानते हैं कि वे अब भी सर्वश्रेष्ठ हैं? कोहली ने कहा, ‘‘हमें खुद भी यह विश्वास करना होगा कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं. यहां तक कि जब हम यहां आये थे तब अगर आपको यह विश्वास नहीं होता कि आप यहां सीरीज जीत सकते हो तो फिर यहां आने का कोई मतलब नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘हम यहां केवल भाग लेने के लिये नहीं आये हैं. और आपके सवाल का जवाब दूं तो दक्षिण अफ्रीका ने कितनी बार भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है?’’

Trending news