INDvsSL : आउट होने की ऐसी जल्दी कि ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया टीम इंडिया ने
Advertisement

INDvsSL : आउट होने की ऐसी जल्दी कि ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया टीम इंडिया ने

धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया 112 रन बनाकर 38 ओवर में आउट हो गई.

टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हो गए. फोटो  : आईएएनएस

नई दिल्ली : धर्मशाला के मैदान पर जब श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उम्मीद की गई थी कि ये टीम कुछ कमाल का करेगी. लेकिन कमाल किया श्रीलंकाई गेंदबाजों ने और मजबूत मानी जाने वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कलई खोलकर रख दी. मैच से पहले ही माना जा रहा था कि इस मैदान पर टॉस बॉस बनेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही. टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले गेंदबाजी चुन ली. ठंडी वादियों में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पिच पर मानों आग लगा दी.

  1. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी
  2. सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए
  3. टीम इंडिया की ओर से चार खिलाड़ी 0 पर आउट हुए

कम स्कोर के मामले में श्रीलंका के सामने टीम इंडिया का प्रदर्शन ऐसा रहा मानो वह जल्दी से जल्दी आउट होकर लौटना चाहते हों. वनडे के इतिहास में इंडिया ने सबसे कम स्कोर पर ज्यादा से ज्यादा विकेट गंवाने के रिकॉर्ड इस मैच में कायम कर लिए. सबसे पहले टीम ने बनाया सबसे कम रनों पर 5 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड.

दक्षिण अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज न जीतने वाली टीम इंडिया कैसे बदलेगी इतिहास

इस मैच में टीम इंडिया ने 16 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए. इससे पहले टीम ये रिकॉर्ड 1983 में था. तब टीम ने 17 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट गंवाए थे. टीम इंडिया के कम स्कोर पर 5 विकेट के रिकॉर्ड.

16 रन पर 5 विकेट वि. श्रीलंका धर्मशाला 2017
17 रन पर 5 विकेट वि. जिंबाब्वे टनब्रिज वेल्स 1983
27 रन पर 5 विकेट वि. ऑस्ट्रेलिया गुवाहाटी 2009
27 रन पर 5 विकेट वि. वेस्ट इंडीज टोरंटो 1999
29 रन पर 5 विकेट वि. पाकिस्तान चेन्नई 2012

भारत की बेटी का छलका दर्द, रेलवे ने दिया था ये गहरा जख्म

श्रीलंका ने पहला ही विकेट बिना रन बनाए चटका दिया. वह विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन का. धवन शून्य पर आउट होकर पेवेलियन लौट गए. इसके बाद सबसे कम रन पर छह विकेट गंवाने का रिकॉर्ड भी धर्मशाला वनडे में बन गया.

28  रन पर 6 विकेट वि. श्रीलंका धर्मशाला 2017
39  रन पर 6 विकेट वि. श्रीलंका शारजाह 2000
39  रन पर 6 विकेट वि. न्यूजीलैंड बुलावायो 2005
42  रन पर 6 विकेट वि. वेस्ट इंडीज टोरंटो 1999

fallback
लकमल ने 10 ओवर के स्पेल में 4 ओवर मैडन फेंके. 4 विकेट लिए.

सबसे कम स्कोर पर सात विकेट गिरने का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम ने अपने नाम धर्मशाला वनडे में कर लिया. इससे पहले कम स्काेर पर 7 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टाेरंटो में बनाया था.

29  रन पर 7 विकेट वि. श्रीलंका धर्मशाला 2017
43  रन पर 7 विकेट वि. वेस्ट इंडीज टोरंटो 1999
43  रन पर 7 विकेट वि. न्यूजीलैंड बुलावायो 2005

पूरी भारतीय टीम इस मैच में 112 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल ने 4 विकेट हासिल किए.

Trending news