IPL 2024 बना गेंदबाजों के लिए काल, बोराभर रन लूट रहे बल्लेबाज; 7 बार स्कोर 250 रन के पार
Advertisement
trendingNow12223942

IPL 2024 बना गेंदबाजों के लिए काल, बोराभर रन लूट रहे बल्लेबाज; 7 बार स्कोर 250 रन के पार

IPL 2024, KKR vs PBKS: गेंदबाजों के लिए आईपीएल 2024 सीजन काल साबित हुआ है. वहीं, बल्लेबाज बोराभर रन लूट रहे हैं. चौके-छक्कों की इतनी बरसात हो रही है, मानों कोई गेंदबाज नहीं बल्कि बॉलिंग मशीन गेंद फेंक रही है. शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रनों की सुनामी आई है.

IPL 2024 बना गेंदबाजों के लिए काल, बोराभर रन लूट रहे बल्लेबाज; 7 बार स्कोर 250 रन के पार

IPL 2024, KKR vs PBKS: गेंदबाजों के लिए आईपीएल 2024 सीजन काल साबित हुआ है. वहीं, बल्लेबाज बोराभर रन लूट रहे हैं. चौके-छक्कों की इतनी बरसात हो रही है, मानों कोई गेंदबाज नहीं बल्कि बॉलिंग मशीन गेंद फेंक रही है. शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रनों की ऐसी सुनामी आई है जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली थी. इस मैच में कुल 523 रन बने और 42 छक्के लगे. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 261 रन का स्कोर खड़ा किया. पंजाब किंग्स (PBKS) ने 262 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 गेंदें बाकी रहते ही जीत दर्ज कर ली. पंजाब किंग्स (PBKS) ने 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.     

IPL 2024 में 7 बार स्कोर 250 रन के पार

आईपीएल 2024 सीजन में 7 बार 250 रन से ज्यादा के स्कोर बने हैं. मैच दर मैच गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस सीजन में जमकर रनों और छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिल रही है. आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 7 बार 250 रन का आंकड़ा पार हो जाएगा. IPL 2024 में बल्लेबाजों की ऐसी सुनामी आई है जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिली थी. अगर आने वाले IPL मैचों में किसी टीम ने 300 रन भी बोर्ड पर लगा दिए तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी. 

बोराभर रन लूट रहे बल्लेबाज

IPL 2024 में 7 बार 250 रन का आंकड़ा पार हो चुका है. सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 27 मार्च 2024 को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद 3 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन ठोक दिए. 15 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 287 रन बोर्ड पर लगा दिए. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टीम टोटल भी है. इसी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पलटवार करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रन चेज के दौरान 262 रन बना दिए.       

हर तरफ विध्वंसक बल्लेबाजी

20 अप्रैल 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी विध्वंसक बल्लेबाजी का दम दिखाया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिरोजशाह कोटला के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन ठोक डाले. 26 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 261 रन बनाए. इसी मैच में पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हरा दिया. IPL 2024 में इसी के साथ ही 7 बार 250 रन का आंकड़ा पार हो चुका है. 

पिछले सभी रिकॉर्ड्स ध्वस्त 

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2008 से लेकर 2023 तक IPL में केवल दो ही मौकों पर 250 रन का आंकड़ा पार हुआ था. 23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन का स्कोर खड़ा किया था. फिर इसके बाद 28 अप्रैल 2023 को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 257 रन का स्कोर बनाया था. IPL 2024 में बल्लेबाजों ने हालांकि इन पिछले सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. 

IPL 2024 में 250 से ज्यादा के स्कोर 

1. SRH vs RCB, (बेंगलुरु) - 287/3

2. SRH vs MI, (हैदराबाद) - 277/3

3. KKR vs DC, (विशाखापत्तनम) - 272/7

4. SRH vs DC, (दिल्ली) - 266/7

5. PBKS vs KKR, (कोलकाता) - 262/2

6. RCB vs SRH, (बेंगलुरु) - 262/7

7. KKR vs PBKS, (कोलकाता) - 261/6

Trending news