अल जजीरा के स्टिंग में भी इस भारतीय क्रिकेटर का नाम सामने आया था.
Trending Photos
मुंबई (रिपोर्ट: राजीव रंजन सिंह) : आईपीएल में सट्टेबाजी के 'काले धंधे' का जाल गहराता जा रहा है. ठाणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार बुकी सोनू जालान से पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि सोनू जालान के संबंध बुकी, सेलिब्रिटी, बिजनेस मैन और बिल्डर तक नहीं हैं, बल्कि इसमें क्रिकेट के कई चेहरे भी उसके संपर्क में थे. क्रिकेट से जुड़े यह तथ्य सोनू के मोबाइल और लैपटॉप की जांच से सामने आए हैं. आईपीएल सट्टेबाजी के इस मामले में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम सामने आने के बाद इस मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, सोनू जालान के तकरीबन 1200 से भी ज्यादा क्लाइन्ट थ और सोनू खुद अपने उस बॉस के एजेन्ट था, जिसके पास सोनू की तरह 100 और लोग थे. यह बॉस जूनियर कोलकाता है, जो सीधे अंडरवर्ल्ड डॉन से संपर्क है. पुलिस को संदेह है कि जूनियर कोलकाता देश छोड़ कर फरार हो चुका है.
पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला है कि सोनू जालान, दाऊद इब्राहिम के खास और देश में कई बुकियों के नेटवर्क के सरगना जूनियर कोलकाता के सीधे संपर्क में था. उसकी मीटिंग क्रिकेट के लोगों से कराने की जिम्मेदारी सोनू की ही थी. सोनू के मोबाइल से ही कुछ तस्वीरें और जानकारी मिली है कि जूनियर कोलकाता के साथ रॉबिन मौरिस साल 2015 में 14 सितंबर को थाईलैंड में मिले थे. इनके मिलने के पीछे क्या कारण था. इसकी तलाश पुलिस कर रही है.
अल जजीरा के स्टिंग में आ चुका है रोबिन मौरिस का नाम
बता दें कि अल जजीरा चैनल के स्टिंग में जिन मैचों पर सवाल उठाया जा रहा है वे भारत और श्रीलंका के बीच गाले में 26 से 29 जुलाई 2017 तक हुआ टेस्ट, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में 16 से 20 मार्च 2017 तक हुआ टेस्ट और भारत तथा इंग्लैंड के बीच चेन्नई में 16 से 20 दिसंबर 2016 तक हुआ टेस्ट शामिल है. अलजजीरा के स्टिंग में भी रॉबिन मौरिस का नाम सामने आया है. अल जजीरा की डॉक्यूमेंट्री में मैच फिक्सिंग के आरोपी मौरिस को गाले के क्यूरेटर थरंगा इंडिका को अंडरकवर रिपोर्टर से मिलवाते हुए दिखाया गया है और वह फिक्सरों के अनुसार, पिचों को बदलने का दावा करते दिख रहे हैं. मौरिस को इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा (सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर के विश्व रिकॉर्ड धारक) के साथ दिखाया गया है और वीडियो में ये अपने संपर्क और मैदानकर्मियों के जरिये पिचों को फिक्स करने की अपनी क्षमता के बारे में बात कर रहे हैं.
हालांकि, बीसीसीआई का इस मामले में कहना है कि वे इस मामले में फंसे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन मौरिस के खिलाफ कार्रवाई करने पर तभी विचार करेंगे, जब वह आईसीसी की मौजूदा जांच में दोषी पाया जाएगा.
कौन है रॉबिन मौरिस
रॉबिन मौरिस ने 42 प्रथम श्रेणी और 51 लिस्ट ए मैच खेले हैं. शारदाश्रम स्कूल से पढ़ाई करने वाले और रमाकांत आचरेकर (सचिन तेंदुलकर के शुरुआती कोच) के शिष्य रहे मौरिस को सीमित ओवरों का उम्दा क्रिकेटर माना जाता था, लेकिन उन्होंने 31 बरस की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
मुंबई क्रिकेट से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया था कि, ‘‘अगर उसके सर्वश्रेष्ठ दिन आईपीएल के आसपास होते तो वह घरेलू खिलाड़ियों के बीच अच्छी पसंद होता. लेकिन वह इरानी ट्रॉफी में मुंबई के लिए आठ विकेट चटकाने के बाद बागी (अब भंग) इंडियन क्रिकेट लीग में चला गया.’’ काफी लोगों को समझ नहीं आता कि मध्यम वर्ग के परिवार से होने के बावजूद मौरिस ने भारत पेट्रोलियम की सुरक्षित नौकरी क्यों छोड़ दी. इस पूर्व क्रिकेटर के एक करीबी मित्र ने कहा, ‘‘मैं शर्त लगा सकता हूं कि घरेलू क्रिकेट और आईसीएल खेलते हुए उसने मोटी कमाई नहीं की. लेकिन वह मर्सीडीज बेंज चलता था, कीमती घड़ियां पहनता था.’’
7 बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शामिल हैं
सोनू जालान से हुई पूछताछ में ठाणे एक्सटॉर्सन सेल को कई जानकारियां मिली हैं. अरबाज खान से शनिवार को तकरीबन 5 घंटे की पूछताछ ने भी कई अहम सुराग दिए हैं, जिसमें बॉलीवुड के तकरीबन 7 नाम बताएं हैं जिनका परिचय अरबाज ने सोनू से कराया था. अरबाज सोनू से अकेले मिलने से कतराते थे. दरअसल, सोनू हर किसी के साथ बात करते करते उसकी बात रिकॉर्ड करता था और उसका चोरी-छुपे उसका वीडियो भी बनाता था. अरबाज को यह बात सोनू जालान से दोस्ती के तकरीबन 2 साल बाद पता चली. इस मामले का खुलासा तब हुआ. जब एक सरकारी अधिकारी को वीडियो और ऑडियो के जरिए ब्लैकमेल करने की कोशिश का मामला सामने आया.