आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों को खरीदा गया. राशिद खान को सबसे ज्यादा कीमत मिली.
Trending Photos
नई दिल्ली : आईपीएल नीलामी में इस बार भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ अफगानिस्तान के क्रिकेटरों पर भी जमकर दांव लगाया गया. आईपीएल की पिछली नीलामी में राशिद खान पहले क्रिकेटर थे, जिन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था. इस बार भी राशिद खान को 9 करोड़ की बड़ी राशि मिली है. उनके अलावा मोहम्मद नबी को भी इस बार आईपीएल में खरीदा गया है. लेकिन अफगानिस्तान के एक और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस बार सबकी निगाहें अपनी ओर खींची हैं.
यें हैं अफगानिस्तान के खिलाड़ी मुजीब जादरान. आईपीएल में दूसरे दिन की नीलामी शुरू होते ही, एक बार फिर खिलाड़ियों पर दांव लगाया गया. आईपीएल नीलामी में मुजीब जादरान की नीलामी बहुत खास रही. 16 साल के जादरान को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा. इससे पहले पंजाब की टीम ने अफगानिस्तान के राशिद खान को खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें हैदराबाद की टीम ने आरटीएम के तहत वापस ले लिया.
बबली मुस्कान वाली प्रीति का इस नियम से गर्म हुआ पारा, बोलीं- मुझे नफरत है इससे
इसके बाद जब बारी मुजीब जादरान की आई तब उन्हें पंजाब की टीम ने खरीद लिया. मुजीब आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे. वह पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं.
34 हजार करोड़ का है IPL, प्लेयर्स की टी-शर्ट तक बेचकर पैसा कमाती हैं टीमें
21वीं सदी में जन्मे पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर बन चुके हैं मुजीब
मुजीब जादरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ. 28 मार्च 2001 को पैदा होने वाले मुजीब 16 साल और 252 दिनों में वनडे क्रिकेट खेलने वाले अफानिस्तान के सबसे युवा और दुनिया के 9वें सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है. दाएं हाथ के इस ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने आयरलैंड के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया. उन्होंने 10 ओवरों में महज 24 रन देकर 4 विकेट लिए. अब वह वनडे में डेब्यू पर बेस्ट परफॉर्म करने वाले शपूर जादरान के साथ शीर्ष पर हैं.
मुजीब की शानदार गेंदबाजी की वजह से अफगानिस्तान ने आयरलैंड को शारजाह में खेल जा रहे पहले वनडे में 138 रनों से पराजित किया. मुजीब 'मैन ऑफ द मैच' रहे. पिछले कुछ महीने से मुजीब का नाम सुर्खियों में आ रहा था. सितंबर में इस युवा खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 17 विकेट लेकर सबकों चौंका दिया था. युवाओं की इस वन डे सीरीज में मुजीब सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे और अब 16 साल की उम्र में डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर मुजीब ने अपने कोच लालचंद राजपूत के भरोसे को कायम रखा है.