26 साल के विजय शंकर का जन्म 26 जनवरी 1991 को हुआ. वह सबसे पहले तब खबरों में आए, जब 2014 में उन्हें आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम में लिया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार अपनी शादी के कारण दूसरे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह टीम में तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल किया गया है. भुवनेश्वर के अलावा दूसरे टेस्ट में शिखर धवन भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि वह तीसरे टेस्ट में उपलब्ध होंगे. दूसरा टेस्ट नागपुर में 24-28 नवंबर तक खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय दल की घोषणा की गई है.
26 साल के विजय शंकर का जन्म 26 जनवरी 1991 को हुआ. वह सबसे पहले तब खबरों में आए, जब 2014 में उन्हें आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम में लिया गया. विजयशंकर अपनी बॉल और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हैं. विजयशंकर ने 32 फर्स्ट क्लास मैचों में 1671 रन बनाए हैं. इसके अलावा 32 विकेट भी अपने नाम किए हैं. वह इंडिया-ए की तरफ से भी कुछ मैच खेल चुके हैं.
262 टेस्ट मैचों के बाद पहली बार किसी टेस्ट में स्पिनर खाली हाथ
ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं विजय शंकर
विराट कोहली के शतक का लालच पड़ा भारी, जीतने वाला मैच हुआ ड्रॉ!
दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल , एम विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, विजय शंकर.