Kolkata Rape Murder Case: पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बर बलात्कार और हत्या के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने न्याय की मांग के विरोध में हजारों लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर्स को 'ब्लैक' कर दिया है.
Trending Photos
Kolkata Rape Murder Case: पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बर बलात्कार और हत्या के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने न्याय की मांग के विरोध में हजारों लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक्चर्स को 'ब्लैक' कर दिया है. इस घटना ने काफी आक्रोश पैदा किया है और एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है जिसमें लोगों से विरोध के तौर पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर को काला करने का आग्रह किया गया है.
बयान को गलत तरीके से किया गया पेश
सौरव गांगुली ने अपनी डीपी को ब्लैक कोलकाता की सुरक्षा स्थिति के बारे में अपनी टिप्पणी की आलोचना के बाद किया है. उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था. उन्होंने शुरू में अपराध को एक 'अलग-थलग' घटना बताया था, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई थी. उनके ऊपर अपराध की गंभीरता को कम करने के आरोप लगे. रविवार को गांगुली ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था. एक बेटी के पिता होने के नाते उन्होंने इस घटना पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की.
#NewProfilePic pic.twitter.com/WiHJwDf6z1
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 19, 2024
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ होगी इस धाकड़ की वापसी, जिसका कराया डेब्यू अब उसी को 'कुर्बान' करेंगे रोहित शर्मा!
गांगुली ने की कड़ी सजा की मांग
गांगुली ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मैंने पिछले रविवार को क्या कहा था, उसे किस तरह पेश किया गया और क्या समझा गया. मैंने पहले भी कहा है कि यह एक भयानक घटना है. अब सीबीआई और पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह बहुत शर्मनाक बात है जो हुई है. मुझे उम्मीद है कि सीबीआई एक बार अपराधी को ढूंढ लेने के बाद सख्त सजा देगी. सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी अपने जीवन में फिर कभी ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे. यह महत्वपूर्ण है. सजा कड़ी होनी चाहिए.''
ये भी पढ़ें: ...तो LSG को मिल गया नया मेंटर? गौतम गंभीर की जगह लेगा यह धाकड़ प्लेयर, मुंबई इंडियंस का टूटेगा दिल
'यह घटना बहुत भयानक है'
11 अगस्त को कोलकाता में एक कार्यक्रम में बोलते हुए गांगुली ने घटना पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ''घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यह घटना बहुत भयानक है...वास्तव में, वास्तव में डरावनी...सब कुछ हर जगह संभव है. इसलिए सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे के अनुसार तैयार किए जाने चाहिए. यह घटना कहीं भी हो सकती है. सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.''
ये भी पढ़ें: 40 घंटे पहले...पाकिस्तान ने चौंकाया, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का किया ऐलान
इस बयान के कारण हुई थी गांगुली की आलोचना
एक वायरल वीडियो में गांगुली ने आगे कहा कि इस घटना से पश्चिम बंगाल या पूरे देश की सुरक्षा पर एक सामान्य फैसला नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि किसी एक घटना पर सब कुछ आंका जाना चाहिए. यह सोचना गलत है कि इस वजह से सब कुछ या हर कोई सुरक्षित नहीं है. ऐसी दुर्घटनाएं पूरी दुनिया में होती हैं. इसलिए यह सोचना गलत है कि लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि पूरे भारत में महिलाएं सुरक्षित हैं. हम जहां रहते हैं वह सबसे अच्छी जगह है. किसी को एक घटना से नहीं आंका जाना चाहिए.''