रोहित शर्मा (125), अजिंक्य रहाणे (61) और कप्तान विराट कोहली (39) की बेहतरीन पारियों के दम पर 42.5 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
Trending Photos
नागपुर : भारत ने रविवार को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 243 रनों का आसान लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने रोहित शर्मा (125), अजिंक्य रहाणे (61) और कप्तान विराट कोहली (39) की बेहतरीन पारियों के दम पर 42.5 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसे निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 242 रनों पर सीमित कर दिया.
मेहमान टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 42 तथा मार्कस स्टोइनिस ने 46 रनों का पारियां खेलीं. भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. पटेल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके. केदार जाधव, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से जीतने वाली पहली टीम बनेगी 'विराट सेना'
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर वन की अपनी कुर्सी बचाने के साथ-साथ पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली है. बता दें कि इससे पहले अभी तक कोई भी भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 की जीत दर्ज नही कर सकी है. इस सीरीज से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 बार पांच या इससे ज्यादा मैचों की सीरीज हो चुकी है. इनमें से भारत ने दो बार कंगारू टीम को 3-2 से हराया था. ऐसे में मेजबान टीम ने सीरीज का आखिरी वनडे जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किसी सीरीज में 4-1 से मात देने में वाली पहली भारतीय टीम बन गई है.
नागपुर वनडे जीतकर टीम इंडिया बनी नंबर वन
आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन पर कायम टीम इंडिया को चौथे वनडे में मिली हार से तगड़ा झटका लगा था. इस हार के बाद दशमलव गणना के हिसाब से टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से पीछे हो गई थी. भारत पांचवां और आखिरी वनडे जीत गई है, तो अब उसके पास 120 पॉइंट्स के साथ वनडे क्रिकेट की बादशाहत बरकार है.
ऐसी रही भारतीय बल्लेबाजी
मनीष पांडे के दूसरे चौके से भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने 42.5 ओवर में तीन विकेट पर 243 रन बनाए. भारत जीत से अब महज 12 रन दूर है.
40 ओवर में भारत का स्कोर 231/3
नए बल्लेबाजा मनीष पांडे आए हैं. ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता मिली. विराट कोहली 55 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 2 चौके जड़े. एडम जाम्पा की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान विराट कोहली का कैच लपका. नए बल्लेबाज केदार जाधव आए हैं. 223 रन के कुल स्कोर पर दूसरा विकेट रोहित शर्मा का गिरा. एडम जाम्पा की गेंद पर नाथन कूल्टर नाइल ने रोहित का कैच लपका. 109 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 125 रनों पारी खेली. 39वें ओवर के बाद भारत एक विकेट पर 223 रन है. भारत जीत से 20 रन दूर है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 ओवर में भारत के 200 रन पूरे हुए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का छठा शतक, उनसे ज्यादा 9 शतक 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. रोहित ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा. शानदार छक्का जड़कर रोहित ने इस मुकाम को हासिल किया. अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े हैं. 34 ओवर के बाद भारत के एक विकेट पर 180 रन है. रोहित ने वनडे क्रिकेट में 6000 रन का आंकड़ा छू लिया है. 168 मैच खेले और करीब 44 के औसत से यहां तक पहुंचे. पैट कमिंस का अच्छा ओवर रहा. इस ओवर में उन्होंने लगातार विराट कोहली को परेशान किया, लेकिन रोहित को परेशान करना आसान नहीं है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे हैं. 22 ओवर में टीम इंडिया को 100 से भी कम रन बनाने हैं और उनके पास 9 विकेट हाथ में हैं.
30 ओवर में भारत का स्कोर 158/1
विराट कोहली थोड़ा संभल कर खेल रहे हैं. दूसरी तरफ रोहित शर्मा लगातार अपने शॉट खेल रहे हैं. 23 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन है.नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान विराट कोहली आए है. भारत का पहला विकेट गिरा. नाथन कूल्टर नाइल ने रहाणे को एलबीडबल्यू आउट किया. रहाणे ने 74 रनों में 61 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. फॉक्नर की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अजिंक्य रहाणे का कैच छोड़ा. रहाणे थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा. वेड कैच नहीं पकड़ पाए.
20 ओवर में भारत का स्कोर 111/0
अजिंक्य रहाणे का अर्धशतक भी पूरा हुआ. 64 गेंदों में रहाणे ने 6 चौकों की मदद से अपनी अर्धशतकीय पारी खेली. रहाणे ने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा. यह रहाणे का लगातार चौथा अर्धशतक है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 103 रनों की साझेदारी हो गई है. टीम इंडिया का स्कोर 100 रन हो गया है. भारतीय बल्लेबाज अब खुलकर खेल रहे हैं. रन बनाने में उन्हे कोई दिक्कत नहीं हो रही है. रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ. रोहित ने 52 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. यह उनका 35वां अर्धशतक है. रोहित ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा और अगली गेंद पर चौका. ट्रेविस हेड के इस ओवर में 11 रन आए. बिना कोई विकेट खोए हुए भारतीय पारी के 50 रन पूरे हुए.
10 ओवर में भारत का स्कोर 43/0
8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 32 रन है. मार्कस स्टोइनिस का पहला ओवर काफी किफायती रहा. इस ओवर में केवल 3 रन आए.5 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 21 रन है. रोहित शर्मा 16 गेंदों में खेलकर कर 8 रन पर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे 14 गेंदों में 13 रन पर खेल रहे हैं. नाथन कूल्टर नाइल ने दूसरा ओवर डाला. उनका यह ओवर काफी अच्छा रहा. इस ओवर में केवल 1 रन बना. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 5 रन है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करने आए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
भारत को जीत के लिए 243 रनों का टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 242 रनों की पारी खेली.
50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 242/9
50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 242 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट भी गिरा. नाथन कूल्टर नाइल क्लीन बोल्ड हुए. भुवनेश्वर कुमार ने कूल्टर नाइल को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया. भारत को 8वीं सफलता मिली. फॉक्नर दूसरा रन लेने की कोशिश में आउट हुए. फॉक्नर 17 गेंदों में 12 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा. बुमराह की गेंद पर मैथ्यू वेड आउट हुए. बुमराह की गेंद पर रहाणे ने वेड का कैच लपका. 48वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा रहा. भुवनेश्वर के इस ओवर में 12 रन आए. 47 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन है. ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह ने मार्कस स्टोइनिस को एलबीडबल्यू आउट किया. कुलदीप यादव का भी स्पैल खत्म हुआ. कुलदीप को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला. हालांकि, यादव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. उन्होंने 10 ओवर में उन्होंने 48 रन दिए. 44 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन है. नए बल्लेबाज मैथ्यू वेड आए हैं. भारत को पांचवीं सफलता मिली. 59 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर ट्रेविस हेड पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल ने हेड को क्लीन बोल्ड किया. अपनी इस पारी में हेड ने 4 चौके जड़े. ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे हुए.
40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 190/4
ऑस्ट्रेलिया के विकेट नहीं गिर रहे हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने रनगति को भी रोक दिया है. 38वां ओवर शानदार रहा. बुमराह के इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया.35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन है. लग रहा है कि स्टोइनिस और हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया है. दोनों खिलाड़ी विकेट पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 52 गेंद पर 44 रन की साझेदारी हो चुकी है. केदार जाधव के 10 ओवर पूरे हुए. उनका 10वां ओवर महंगा साबित हुआ. इस ओवर में 13 रन बने. केदार ने अपने करियर में पहली बार 10 ओवर का कोटा पूरा किया है. जाधव ने 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे हुए.
30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 139/4
25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन है. नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. 17 गेंदों में 13 रनों की पारी खेलकर पीटर हैंड्सकोंब पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने हैंड्सकोंब का कैच लपका. भारतीय स्पिनर्स ने पकड़ बना रखी है. 23 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर ट्रेविस हेड आए हैं. ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. अक्षर पटेल ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन लौटाया. आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री पर मनीष पांडे ने आसान कैच लिया. वॉर्नर ने 62 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली.
20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 103/2
20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर पीटर हैंड्सकोंब आए हैं. भारत को दूसरी सफलता मिली. केदार जाधव ने 16 रन के निजी स्कोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा. 25 गेंदें खेलकर स्मिथ एलबीडब्ल्यू आउट हुए. डेविड वॉर्नर का अर्धशतक पूरा हुआ. वॉर्नर ने 56 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया पारी के 100 रन पूरे हुए. ऑस्ट्रेलिया की रन गति लगातार कम हो रही है. कुलदीप यादव और केदार जाधव शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान स्टीव स्मिथ आए हैं. भारत को पहली सफलता मिली. हार्दिक पांड्या ने एरोन फिंच को पवेलियन लौटाया. फिंच ने फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को पार नहीं कर पाए. जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच पकड़ा.
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/0
डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है. 7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन है. 5वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में वॉर्नर ने बुमराह को लगातार 2 चौके जड़े. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अब खुलकर खेल रहे हैं. 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 21 रन है. फिंच ने बुमराह की गेंदों पर लगातार 2 चौके जड़े. तीसरे ओवर में एरोन फिंच के बल्ले से मैच का पहला चौका निकला. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शानदार शुरुआत की है. 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 2 रन है. दूसरा ओवर डालने के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं. 1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 2 रन है. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ओपनिंग कर रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एरोन फिंच, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंडस्कोंब, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, मार्कस स्टॉइनिस, जेम्स फॉल्कनर.