INDvsAUS T-20 : पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
Advertisement
trendingNow1345143

INDvsAUS T-20 : पहले टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 13 टी-20 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 9 में तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की टी-20 में ये लगातार 7वीं जीत है.

कप्तान कोहली और शिखर धवन ने भारत को जीत के स्कोर तक पहुंचाया.  (Photo : ICC)

नई दिल्ली : भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का फ्लॉप शो रांची में भी जारी रहा. बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ने 18.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. इसके बाद आई बारिश के कारण मैच रोक दिया गया. जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो भारत को 6 ओवर में जीतने के लिए 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इसे भारत ने 5.3 अोवर में हासिल कर लिया. भारत की ओर से कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. शिखर धवन ने 15 और रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए.

  1. भारत ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी
  2. दूसरा टी-20 मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा
  3. तीसरा टी-20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा

इससे पहले भारत ने शनिवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में रांची में खेले जा रहे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि इस मैच से पहले बुरी खबर मिली. उसके नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह कमान संभाली डेविड वॉर्नर ने. ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को पदार्पण का मौका दिया. भारत ने अक्षर पटेल को आराम देते हुए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में चुना. वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले शिखर धवन ने इस मैच में वापसी की . (SCORECARD) 

इससे पूर्व 18वें ओवर में बारिश के कारण अपांयर ने खेल रोक दिया. 18.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन था. बारिश थमने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो भारत को 6 ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. लेकिन 11 रन बनाकर रोहित शर्मा नाथन कूल्टर का शिकार बने. कूल्टर ने रोहित को बोल्ड किया.

इससे पहले 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर डेन क्रिस्टियन डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए. क्रिस्टियन ने 13 गेंदों में 9 रनों की पारी खेली.18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन है.  भारत को सातवीं सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह ने नाथन कूल्टर नाइल को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. बुमराह की बेहद सधी हुई यॉर्कर पर कूल्टर नाइल क्लीन बोल्ड हुए. नए बल्लेबाज नाथन कूल्टर-नाइल आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब 150 रन बनाने भी मुश्किल नजर आ रहा है. भारत को छठी सफलता मिली. टिम पेन जसप्रीत बुमराह की अंदर आती गेंद पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. पेन ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के साथ 17 रनों की पारी खेली. 17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन है. 16 वें ओवर में भुवी की गेंदों पर पेन ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. इस ओवर में 12 रन आए. एक बार फिर से भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी थमाई गई है. 16 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हुए, लेकिन 5 विकेटों का नुकसान भी हो चुका है. कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी. 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने सिर्फ 4 रन दिए. 

15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95/5
100 रन से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 14वें ओवर की छठी गेंद पर आसान कैच ड्रॉप हुआ. डीप मिडविकेट बाउंड्री पर भुवनेश्वर कुमार ने टिम पेन का आसान सा कैच छोड़ा. 14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन है. हार्दिक पांड्या ने भारत को 5वीं सफलता दिलवाई. ट्रेविस हेड 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. हेड ने अपनी इस 9 रन की पारी में 16 गेंदें खेली. हार्दिक पांड्या की गेंद पर ट्रेविस हेड के बल्ले का अंदरूनी किनारा लग कर गेंद स्टंप में गई. 13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर डेन क्रिस्टियन आए हैं. कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाई. कुलदीप यादव ने हेनरिक्स आउट को 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. कुलदीप यादव का यह दूसरा विकेट है. 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन है. भारतीय गेंदबाज वनडे की तरह टी-20 में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन है. 

10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77/3
नए बल्लेबाज मोइजेज हेनरिक्स आए हैं.10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन है. कुलदीप यादव ने एरोन फिंच को पवेलियन लौटाया. फिंच अपने अर्धशतक से चूके. 30 गेंदों में 42 रन की पारी खेलकर कुलदीप यादव की गेंद पर फिंच बोल्ड हुए. फिंच ने अपनी पारी में 1 चौके और 1 छक्का जड़ा. अब गेंदबाजी आक्रमण पर 'चाइनामैन' कुलदीप यादव आए हैं. 9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन है. 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर एरोन फिंच ने चहल को शानदार छक्का जड़ा. यह मैच का पहला छक्का है. चहल के इस ओवर में 10 रन आए. 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन है. नए बल्लेबाज ट्रेविस हेड आए हैं. 7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन है. मैक्सवेल की खराब फॉर्म टी-20 में भी जारी रही. युजवेंद्र चहल की फिरकी के जाल में एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल फंस गए. छोटी गेंद पर उठा कर मारना चाहते थे, लेकिन सीधे मिडविकेट के फील्डर जसप्रीत बुमराह का हाथ में गेंद दे दी. मैक्सवेल 16 गेंदों में 17 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में मैक्सवेल में 2 चौके जड़े. भारत को दूसरी कामयाबी मिली. बता दें कि 5 वनडे मैचों की सीरीज के 3 मैचों में चहल ने ही मैक्सवेल का विकेट झटका था. अब फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मोर्चे पर लगाया है. 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन है. 5वें ओवर की पहली और चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने पांड्या को चौका जड़ा. पांड्या के इस ओवर में 13 रन आए.

5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36/1
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खेल में दबाव साफ दिखाई दे रहा है. बुमराह और भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की शुरुआत की है. 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 रन है. बुमराह के इस ओवर में 7 रन आए. भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी रही. इस ओवर में मैक्सवेल बाल-बाल बचे. भुवी ने लगभग बोल्ड कर ही दिया था. 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है. भुवी के इस ओवर में 2 रन आए. 3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है. दूसरे ओवर की 5वीं और छठी गेंद पर फिंच ने पांड्या को चौका जड़ा. पांड्या के इस ओवर में 10 रन आए. अब गेंदबाजी आक्रमण पर हार्दिक पांड्या आए हैं. 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन है. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर एरोन फिंच ने जसप्रीत बुमराह को चौका जड़ा. बुमराह के ओवर में सात रन बने. 1 ओवर में ऑस्ट्रेंलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल आए हैं. खेल की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलवाई. 5 गेंदों में 8 रनों की पारी खेलकर डेविड वॉर्नर पवेलियन लौटे. भुवनेश्वकर कुमार ने वॉर्नर को बोल्ड किया. खेल की तीसरी और चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने लगातार दो चौके जड़े. गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की है. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ओपनिंग के लिए आए हैं.  दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. 

शिखर धवन की हुई वापसी
पत्नी की तबियत खराब होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर रहे शिखर धवन सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि वनडे सीरीज में उनकी गैर मौजूदगी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंजिक्य रहाणे को टीम में नहीं चुना गया है. धवन अपने पुराने जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर अोपनिंग करेंगे. 

आंकड़ों में कमजोर है ऑस्ट्रेलिया 
दोनों टीमों को टी-20 के माहौल में खुद को ढालना होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों ने हाल ही में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के पास टी-20 में आपार अनुभव है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में जीत हासिल करके अपनी साख बचाने का मौका होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज पहले ही हार चुकी है, इसलिए टी-20 सीरीज में यह टीम जरूर जीतना चाहेगी. वहीं, भारतीय टीम के पास टी-20 में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 13 टी-20 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 9 में तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में जीत हासिल की है.   

टीम : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कूल्टर-नाइल, एरोन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर ), एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा. 

Trending news