INDvsNZ : लेथम का शानदार शतक, न्यूजीलैंड ने दी भारत को करारी शिकस्त
Advertisement
trendingNow1347460

INDvsNZ : लेथम का शानदार शतक, न्यूजीलैंड ने दी भारत को करारी शिकस्त

3 मैचों की इस सीरीज में मेहमान टीम अब 1-0 से आगे हो गई है. दबाव अब विराट की टीम पर है.

मुम्बई वनडे में बल्लेबाजी करते न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम  (PIC : PTI)

मुंबई : सीरीज से पहले कमजोर आंकी जा रही न्यूजीलैंडी की टीम ने अपने से कहीं मजबूत टीम इंडिया को पहले ही मैच में आइना दिखा दिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लेथम और रॉस टेलर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेहमान टीम ने विराट की टीम को 6 विकेट से हराकर इस सीरीज में अपने इरादे जता दिए हैं. टॉम लेथम ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली. वहीं पिछले दौरे में असफल रहे रॉस टेलर ने ताबड़तोड़ 95 रन बना डाले. इससे पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज बोल्ट ने चार विकेट लेकर टीम इंडिया को 280 रन के स्कोर पर रोक दिया था. मैच की पहली पारी में सबसे बड़ा आकर्षण रही विराट कोहली की पारी. विराट ने अपने 200वें मैच में शानदार शतक बनाया. हालांकि उनके अलावा टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. टीम इंडिया ने इस तरह से निर्धारित 50 ओवरों में 280 रन बनाए.

  1. रॉस टेलर ने भी 95 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम की जीत योगदान दिया
  2. ट्रेंट बोल्ट ने चार भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर इंडिया की मुश्किलें बढ़ाई थीं
  3. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें मैच में शतक बनाया

281 रनों के लक्ष्य का पीछा  करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत भी खास नहीं रही. 80 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद टॉम लेथम और रॉस टेलर ने ऐसा मोर्चा संभाला कि अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. हालांकि 48वें ओवर की 5वीं गेंद पर रॉस टेलर कैच आउट हो गए. लेकिन तब तक वह अपनी टीम को जीत की राह दिखा चुके थे.

 42वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 224 रन है. 40वें ओवर में भुवी की तीसरी गेंद पर आउट का मौका बना, लेकिन लेथम क्रीज तक पहुंच गए थे. ओवर की चौथी गेंद पर टेलर ने सीधा गेंदबाज के सिर के ऊपर से सामने की तरफ चौका लगा दिया. 

40 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 212/3
कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी आक्रमण पर फिर से लगाया गया. टॉम लेथम का भी अर्धशतक पूरा हो गया हैै. लेथम ने 58 गेंदों में 51 रन की शानदारी पारी खेली. 35 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन है. लेथम और टेलर ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया है. रोस टेलर का अर्धशतक पूरा हो गया है. 32 ओवर में  न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन है. लेथम और टेलर के बीच 80 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

30 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 148/3
न्यूजीलैंड ने 30 ओवर में 3 विकेट खोकर 148 रन बना लिए हैं. पिछले दो ओवर में 16 रन आए हैं. 27 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन है. टेलर और लेथम के बीच अच्छे साझेदारी हो रही है. भारत को इस साझेदारी को जल्दी ही तोड़ना होगा. टेलर और लेथम के बीच 34 रन की साझेदारी हो चुकी है. टॉम लेथम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह स्पिनर्स के खिलाफ भी आसानी से रन बना रहे हैं. 25 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन है. 

20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 94/3
18 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन है. नए बल्लेबाज टॉम लेथम आए हैं. न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा. मार्टिन गुप्टिल को हार्दिक पांड्यान ने पवेलियन लौटाया. हार्दिक की छोटी गेंद गुप्टिल ने पुल की कोशिश की, लेकिन टाइम नहीं कर पाए. दिनेश कार्तिक ने एक और शानदार कैच लपका. गुप्टिल 48 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. 15 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन है. न्यूजीलैंड की रन रेट लगातार कम होती जा रही है. हार्दिक पांड्या ने लगातार गुप्टिल को परेशान कर रहे हैं.13 ओवर में  न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन है. अब रोस टेलर बल्लेबाजी के लिए हैं. न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. कप्तान केन विलियम्सन आउट हुए. कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन लौटाया. केन विलियम्सन आगे की गेंद को कवर के ऊपर खेलना चाहते थे, लेकिन सीधा केदार के हाथ में गेंद थमा बैठे. विलियम्सन ने 8 गेंदों में 6 रनों की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने अब गेंदबाजी आक्रमण पर कुलदीय यादव को लगाया है. कुलदीप अब भुवनेश्वर की जगह गेंदबाजी कर रहे हैं.

10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 52/1
न्यूजीलैंड का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर केन विलियम्सन आए हैं. भारत को पहली सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने कोलिन मुनरो का कैच लपका.  बुमराह की स्टम्प पर गेंद जिसे मुनरो फ्लिक करना चाहते थे लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी, कार्तिक ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच पकड़ा. मुनरो ने 35 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों के साथ 28 रन की पारी खेली. मुनरो लगातार भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे हैं, उन्हे भुवी की गेंद समझ ही नहीं आ रही है. 6 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 38 रन है.केदार जाधव ने मुनरो का आसान कैच छोड़ा. मुनरो ने फिर से फ्लिक किया लेकिन सीधा केदार के हाथ में लेकिन केदार की खराब फील्डिंग. बाउंड्री के आगे भी खड़े थे. 1 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 8 रन है. न्यूजीलैंड की शादार शुरुआत. पहली दो गेंदों पर चौके जड़े. भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं. 280 रन का पीछा करने के लिए कीवी ओपनर मैदान में उतर चुके हैं. मुनरो और गप्टिल ओपनिंग कर रहे हैं. 

भारतीया पारी :

50 ओवर में भारत का स्कोर 254/6
भारत ने न्यूजीलैंड को 281 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 280 रन है. मैच की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार आउट हुए. साउथी की गेंद पर निकोल्स ने भुवी का कैच लपका. भुवनेश्वर कुमार ने 15 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 26 रनों की पारी खेली. नए बल्लेबाज के तौर पर कुलदीप यादव आए हैं. भारत को सातवां झटका लगा. विराट कोहली आउट हुए. कोहली बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन इस बार टाइम नहीं कर पाए और साउथी की गेंद पर बोल्ट के हाथों कैच हो गए. विराट कोहली ने 125 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों के साथ 121 रन की लाजवाब पारी खेली. 48 ओवर में भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 255 रन है. नए बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार आए हैं. भारत को छठा झटका लगा. हार्दिक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन टाइम नहीं कर पाए. केन विलियमसन ने शानदार कैच पकड़ा. हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 16 रन की पारी खेली. पांड्या ने अपनी इस पारी में 1 चौका और एक छक्का जड़ा. 44 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन है. नए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या मैदान पर आए हैं. बोल्ट ने महेंद्र सिंह को पवेलियन भेजा. बोल्ट की गेंद पर गुप्टिल ने धोनी का कैच लपका. धोनी ने 42 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली. 40 ओवर के बाद भारत के 200 रन पूरे हुए. 

40 ओवर में भारत का स्कोर 196/4
भारत का स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. कोहली और धोनी दोनों संभल कर खेल रहे हैं. धोनी और कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है. 35 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन है. मुनरो और ग्रांडहोम दोनों ही धीमी गति के गेंदबाज है और पिच भी उन्हें रास आ रही है. पिच थोड़ी स्लो लग रही है, बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान भी नहीं है. बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में परेशानी हो रही है. धोनी और कोहली का तालमेल काफी अच्छा रहता है. हालांकि, पिछली सीरीज में सैंटनर ने धोनी को काफी परेशान किया था. 

30 ओवर में भारत का स्कोर 149/4
भारत का स्कोर 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन है. कप्तान विराट कोहली 73 गेंदों में 60 और महेंद्र सिंह धोनी 5 गेंदों में 3 रनों पर खेल रहे हैं. मैदान पर नए बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी आए हैं. भारत को चौथा झटका लगा. दिनेश कार्तिक आउट हो गए हैं. टिम साउथी की छोटी गेंद कार्तिक ने पुल किया, लेकिन सीधा कोलिन मुनरो के हाथ में कैच थमा दिया. कार्तिक अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन सीधा फील्डर के हाथ में शॉट खेल बैठे. कार्तिक ने 47 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली. 27 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन है. दिनेश कार्तिक अब काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह कप्तान कोहली का समझदारी के साथ निभा रहे हैं.  25 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन है. 200वें वनडे मैच में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक जड़ा. विराट ने 62 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. विराट का यह 46वां वनडे अर्धशतक है. 24 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन है. दिनेश कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर लंबी पारी खेलनी होगी. उनके पास खुद की टीम में जगह पक्की करने का यह बेहतरीन मौका है. 

20 ओवर में भारत का स्कोर 93/3
भारत का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन है. कप्तान विराट कोहली 49 गेंदों में 34 रन और दिनेश कार्तिक 16 गेंदों में 13 रन पर खेल रहे हैं. दिनेश कार्तिक के बल्ले से 2 चौके निकले. काफी देर बाद भारत को चौका मिला. भारतीय बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन अब तक देखने को नहीं मिल पाया है.18 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर दिनेश कार्तिक आए हैं. भारत को तीसरा झटका लगा. केदार जाधव आउट हुए, सैंटनर ने अपनी ही गेंद पर जाधव का आसान कैच लपका. केदार जाधव ने बेहद ही खराब शॉट खेला.ना कोई टाइमिंग और ना दम लगाया. जाधव ने 25 गेंदों में 12 रनों की पारी खेली, जिसमें सिर्फ एक चौका जड़ा.15 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन है. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिख रही है. दोनों ही बल्लेबाज आराम से खेल रहे हैं. विराट और जाधव दोनों सैट हो चुके हैं तो अब रन बनने शुरू हो गए हैं. 13 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन है. मिचेल सैंटनर गेंदबाजी करने के लिए आए है, पिछली बार भारत के खिलाफ सीरीज में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. 11 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन है. 

10 ओवर में भारत का स्कोर 37/2
भारत का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन है. विराट कोहली 16 गेंदों में 5 रन और केदार जाधव 14 गेंदों में 3 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज काफी मुश्किल में नजर आ रहे हैं. बोल्ट लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, वह गेंद को स्विंग भी करवा रहे है. 7 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन है. फिलहाल भारत मुश्किल में नजर आ रहा है. दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं. 6 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर केदार जाधव मैदान पर आए हैं. भारत को दूसरा झटका लगा. बोल्ट ने शिखर धवन के बाद रोहित शर्मा को भी पवेलियन लौटाया. रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड हुए. रोहित शर्मा ने 18 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 20 रनों की पारी खेली. बोल्ट की गेंद स्विंग हुई, लेकिन रोहित उसे संभाल नहीं पाए और गेंद विकेटों में जा लगी. न्यूजीलैंड को साउथी का यह ओवर काफी महंगा पड़. इस ओवर में 13 रन आए. 5 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन है. रोहित शर्मा ने एक और छक्का जड़ा. शर्मा के बल्ले से लगातार दो छक्के निकले. रोहित शर्मा ने साउथी की गेंद पर छक्का जड़ा. यह मैच का पहला छक्का है. 4 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन है. अब नए बल्लेबाज के तौर पर कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए हैं. यह विराट का 200वां मैच है. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को पहला झटका लगा. बोल्ट की गेंद पर  विकेटकीपर लैथम ने शिखर धवन का कैच लपका. 12 गेंदों में 9 रनों की पारी खेलकर धवन पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में धवन ने केवल एक ही चौका जड़ा. बोल्ट की बाहर जाती गेंद थी, जिसे धवन ने खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकें बल्ले का बाहरी किनारा लगा और धवन कैच आउट हुए. धवन इस तरह से पहले भी कई बार आउट हो चुके हैं, खासकर बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ.3 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 16 रन है. रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों की आक्रामक खेल रहे हैं.  2 ओवर में भारत का स्कोर 12 रन और विकेट का कोई नुकसान नहीं. 1 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 8 रन है. खेल की तीसरी ही गेंद पर शिखर धवन ने शानदार चौका जड़ा. न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत टिम साउथी ने की है. भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन आए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं.

टीम इंडिया के दो लक्ष्य

इस सीरीज में कोहली की टीम दो लक्ष्य साथ लेकर चलेगी. पहला, न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करना और दूसरा, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल करना. हाल ही में जारी आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पीछे धकेलते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया. इस रैंकिंग में दोनों टीमों के अंक बराबर हैं, लेकिन दशमलव अंक के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर है. 

टीमें  : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल. 

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हैनरी निकोल्स, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रैंट बाउल्ट और टिम साउथी. 

Trending news