भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने रविवार को वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 44.5 ओवरों में 215 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 32.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 85 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद नाबाद 100 रनों की पारी खेली. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की सहायता से 65 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 26 रनों पर नाबाद लौटे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा ने 95 रनों की पारी खेली जबकि सदीरा समरविक्रमा ने 42 रन बनाए. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
भारत ने इस तरह से लगातार आठवीं बार वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीती और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर कोई सीरीज नहीं गंवाने का अभियान जारी रखा. धर्मशाला में पहला वनडे जीतने वाले श्रीलंका के पास भारत में पहली बार सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका था, लेकिन फिर से उसके बल्लेबाजों ने उसे निराश किया. श्रीलंका 1997 के बाद से भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाया है.
भारत ने इससे पहले श्रीलंका से टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी. अब इन दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 20 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. भारत ने भी कप्तान और पिछले मैच में रिकॉर्ड तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा (सात) का विकेट जल्दी गंवा दिया था जो गेंदबाजी का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय पर छक्का जड़ने के बाद चकमा देने वाली गेंद पर बोल्ड हो गए. धवन ने यहां पर जिम्मेदारी भरी पारी खेली जबकि दूसरे छोर पर अय्यर ने शुरू में गेंदबाजी को परखने के बाद हाथ खोले.
भारत ने मैच आठ विकेट से जीत लिया और इसी के साथ सीरीज भी जीत ली है. शिखर धवन का शतक पूरा हुआ. मैथ्यूज की गेंद को फाइन लेग में खेलकर धवन ने एक और चौका जड़ा स्विपर कवर में एक रन और फिर कार्तिक का लॉन्ग ऑफ में चौका भारत के 200 रन पूरे किए. भारत को जीत के लिए अब 25 रन की दरकार है. धवन 87 रन पर खेल रहे हैं. धवन और कार्तिक के बीच 36 गेंदों पर 31 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत को जीत के लिए अब महज 36 रन की दरकार है. इन 36 रन को बनाते ही भारतीय टीम इस सीरीज को भी जीत लेगी.
30 ओवर में भारत का स्कोर 192/2
25 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक आए हैं. 22.4 ओवर में श्रीलंका को दूसरी सफलता मिली. श्रेयर अय्यर पवेलियन लौटे. थिसारा परेरा की गेंद पर सुरंगा लकमल ने अय्यर का कैच लपका. अय्यर ने 63 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के के साथ 65 रनों की पारी खेली.
20 ओवर में भारत का स्कोर 127/1
शिखर धवन के 50 रन पूरे हुए. धवन ने छक्के से अपना अर्धशतक जड़ा है. धवन ने 47 गेंदों में 6 चौकों और 1 चौके के साथ 51 रन की पारी खेली. 17 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन है. श्रेयस अय्यर ने 50 रन पूरे किए. यह अय्यर का लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले मोहाली वनडे में भी अय्यर ने 88 रनों की पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर का बेहतरीन छक्का रहा. पथिराना की गेंद को कदमों का इस्तेमाल करके शानदार तरीके से छक्के के लिए अय्यर ने बाउंड्री के पार भेज दिया. अगली ही गेंद पर एक रन लेकर अय्यर ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. भारत से 100 रन भी पूरे हो चुके हैं. 15 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन है.
10 ओवर में भारत का स्कोर 55/1
7 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है. नए बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर आए है. रोहित शर्मा से जोरदार छक्का खाने के बाद अकील धनंजय ने शानदार वापसी की है. श्रीलंका को पहली सफलता मिली. मोहाली वनडे में डबल सेंचुरी मारने वाले रोहित शर्मा सस्त में निपट गए. धनंजय की गुगली को रोहित समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. रोहित शर्मा सिर्फ 7 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. सुरंगा लकमल का पहला ओवर मेडन ओवर रहा. रोहित शर्मा ने ऑफ स्टंप पर बाहर जाती गेदों को छेड़ने की कोई कोशिश नहीं की. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत सुरंगा लकमल कर रहे हैं. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग के लिए आए हैं. दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी है. श्रीलंका की पारी खत्म हुई. श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 215 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य मिला.
44.5 में श्रीलंका का स्कोर 215
44.5 में श्रीलंका को आखिरी झटका लगा. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने गुणारत्ने का कैच लपका. चहल ने 10 ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट हसिल किए हैं. 43 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 215 रन है. 40.1 ओवर में भारत को नौवीं सफलता मिली. हार्दिक पांड्या ने सुरंगा लकमल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. लकमल 2 गेंदों में 1 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
40 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 211/8
39.5ओवर में भारत को आठवीं सफलता मिली. कुलदीप यादव ने अकीला धनंजय को क्लीन बोल्ड किया. धनंजय 4 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. 38.4 ओवर में भारत को सातवीं सफलता मिली. सतिथ पथिराना 12 गेंदों में महज सात रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने. गेंद पूरी तरह से बल्ले पर नहीं आई और चहल ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया. 37 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन है. 35.1 ओवर में भारत को छठी सफलता मिली. थिसारा परेरा पवेलियन लौटे. युजवेंद्र चहल की गेंद पर थिसारा परेरा एलबीडब्ल्यू आउट हुए. परेरा 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. 35 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट में 197 रन है. भारत को पांचवी सफलता मिली. युजवेंद्र चहल की गेंद को मैथ्यूज ने पूरी तरह से बीट किया. गेंद सीधे स्टंप में जाकर लगी. मैथ्यूज ने स्पिन के साथ खेलने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. मैथ्यूज 17 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
30 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 175/4
27.5 ओवर में कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलवाई. निरोशन डिकवेला पवेलियन लौटे. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो सफलता दिलवाई. कुलदीप यादव की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने डिकवेला का कैच लपका. डिकवेला ने 4 गेंदें खेली और 2 चौकों के साथ 8 रन बना कर आउट हुए. भारत को बड़ी सफलता मिली. 27.1 ओवर में श्रीलंका को तीसरा झटका लगा. शानदार पारी खेलकर उपुल थरंगा आउट हुए. हालांकि, थरंगा शतक से चूक गए. कुलदीप यादव की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने थरंगा को स्टंप आउट किया. 82 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्को के साथ थरंगा ने 95 रनों की पारी खेली. 27 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन है. श्रीलंका के 150 रन पूरे हुए. पहले 50 रन 50 गेंदों में, दूसरे 50 रन 52 गेंदों में और तीसरे 50 रन 51 गेंदों में बने हैं. 25 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 145 रन है. 22.3 ओवर में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा. युजवेंद्र चहल ने सदीरा समरविक्रमा को कैच आउट किए. समरविक्रमा ने शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद हवा में चली गई और स्विपर कवर की दिशा में शिखर धवन ने कैच लपक लिया. सदीरा 42 रन बनाकर आउट हुए. सदीरा ने 57 गेंदें खेली, जिसमें 5 चौके जड़े.
20 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 129/1
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कुलदीप यादव ने अपवा चौथा ओवर डाला. इस ओवर में बस तीन ही रन बन सके. कुलदीप के चार ओवरों में अब तक बस 15 रन ही आए है. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कुलदीप यादव ने अपवा चौथा ओवर डाला. इस ओवर में बस तीन ही रन बन सके. कुलदीप के चार ओवरों में अब तक बस 15 रन ही आए है. 17 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन है. 16 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन है. पिछले पांच ओवर में 30 रन बने हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है. भारत को अब जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ने की जरूरत है. थरंगा पूरी तरह से लय में दिख रहे हैं. 12 वें ओवर में बदलाव करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को मोर्चे पर लगाया है. 12 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन है. उपुल थरंगा ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. थरंगा ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 10 चौके जड़े.
10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 68/1
उपुल थरंगा ने हार्दिक पांड्या के ओवर में पांच चौके जड़ दिए. 7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन है. 5 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन है. 3.4 ओवर में श्रीलंका को पहला झटका लगा. दनुष्का गुणातिल्के आउट हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने गुणातिल्के का कैच लपका. गुणातिल्के 12 गेंदों में 2 चौकों के साथ 13 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं. श्रीलंका की तरफ से दानुष्का गुणातिल्के और उपुल थरंगा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. दोनों ही टीमें मैदान पर पहुंच चुकी है.
टीमें :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, सदीरा समाराविक्रम, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, (विकेटकीपर) सचिथा पाथिराना, सुंरगा लकमल, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप.