ये 'शतक' जड़कर महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अनोखा 'नॉटआउट' रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1339020

ये 'शतक' जड़कर महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अनोखा 'नॉटआउट' रिकॉर्ड

एक खिलाड़ी के रूप में पाल्लेकेले का तीसरा वन डे महेंद्र सिंह धोनी का 100 अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच था.

धोनी ने बनाया अनोखा 'नॉटआउट' रिकॉर्ड (PIC : ICC)

नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी को सबसे अच्छा फिनिशर क्यों कहा जाता है ये किसी से भी छिपा नहीं है, लेकिन बावजूद इसके श्रीलंका दौरे से पहले धोनी की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. यही नहीं, धोनी को संन्यास तक लेने की सलाह दी जा रही थीं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में दूसरे और तीसरे वनडे में धोनी ने अपने बल्ले के कमाल से आलोचकों को क्लीन बोल्ड कर दिया है. रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में भी धोनी ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली. इस पारी में नाबाद रहने के साथ ही माही ने नाम कुछ अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. 

  1. पहले वनडे में धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला
  2. दूसरे वनडे में धोनी ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली 
  3. तीसरे वनडे में धोनी ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली

धोनी ने दूसरे वनडे के बाद तीसरे वनडे में एक बार फिर से भारतीय टीम को जीत दिलाई और अपने बल्ले से रन बनाकर टीम के लिए विजयी रन बनाए. इसी के साथ धोनी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी वनडे क्रिकेट में कुल 72 बार नॉट आउट रहे हैं. 

सबसे ज्यादा नॉटआउट के रिकॉर्ड की भी बराबरी

धोनी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने के रिकॉर्ड में चमिंडा वास और शॉन पोलाक की बराबरी कर ली है. धोनी अभी तक 72 बार वनडे क्रिकेट में नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं.

वहीं लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 40 बार नॉट आउट रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 27 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है. वहीं धोनी टी-20 में कुल 33 बार नॉट आउट रहे हैं और लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 12 बार नॉट आउट रहे हैं. उन्होंने खेल के इस फॉर्मेट में 9 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है.

इनके नाम हैं रिकॉर्ड -

महेंद्र सिंह धोनी - 40 बार

जोंटी रोड्स - 33 बार

इंजमाम उल हक - 32 बार

रिकी पोंटिंग - 31 बार

तीसरे वन डे में धोनी ने पूरा किया एक 'शतक' 

दूसरे वन डे में अकिला धनंजय की गुगली में फंसी टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरे वन डे में एक 'शतक' भी पूरा कर लिया है. इस मैच में उनके पास एक दूसरा शतक पूरा करने का भी मौका था पर वह इसे पूरा नहीं कर पाए. एक खिलाड़ी के रूप में पल्लेकल का तीसरा वन डे धोनी का 100 अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच था. धोनी ने पूरे कैरियर में 299 वन डे खेले हैं. जिसमें से उन्होंने 199 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. 

वनडे में अर्धशतक जड़ने में चौथे नंबर पर धोनी 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी धोनी अब चौथे नंबर पर आ गए हैं. सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में धोनी अब सचिन, द्रविड़ और गांगुली से ही पीछे हैं. धोनी के नाम अब 74 बार 50 या इससे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ चौथा वनडे धोनी के करियर का 300वां मैच होगा और धोनी अपने 300वें मैच को यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे. भारत ने पहले ही श्रीलंका हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

स्टंपिंग के 'शतक' से एक कदम दूर हैं धोनी 

श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकेले में ही तीसरे वन डे के दौरान धोनी के पास एक और शतक बनाने का मौका था, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाए. धोनी अब तक वन डे में 99 स्टंपिंग करते हुए इस मामले में श्रीलंका के विकेट कीपर कुमार संगकारा के बराबर हैं. तीसरे वन डे में 100 वीं स्टंपिंग करते हुए वह संगकारा को छोड़ इतिहास रच देते थे. पर वह ऐसा नहीं कर पाए. इसके लिए शायर धोनी को आगे के मैचों का इंतजार करना पड़ेगा. धोनी ने 299 वन डे में 99 स्टंपिंग की है. श्रीलंका के विकेट कीपर कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 99 स्टंपिंग किए थे. मैचों के लिहाज से धोनी संगकारा से बहुत आगे हैं.

टेस्ट में धोनी नॉटआउट

टेस्ट में भी धोनी 16 बार नॉट आउट रहे हैं और दूसरी पारी में वो कुल 4 बार नॉट आउट रहे हैं. टेस्ट में उन्होंने 3 बार अपने बल्ले से रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है. धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 61 नाबाद रनों की पारी खेली. इस पारी में धोनी ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए. धोनी अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं. धोनी से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ हैं. धोनी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया.

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने टेस्ट में श्रीलंका का सफाया करने के बाद वनडे सीरीज भी जीत ली है. तीसरे वनडे में विराट ब्रिगेड ने मेजबान टीम को 6 विकेट से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली. भारत की जीत में रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच पांचवें विकट के लिए 157 रनों की अविजित साझेदारी निर्णायक साबित हुई. सीरीज का पहला वनडे भारत ने 9 विकेट से और दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता था. अब चौथा वनडे 31 अगस्त को खेला जाएगा.

Trending news